The Lallantop

पंजाब किंग्स का विजय रथ रुका, ये प्लेयर बना सबसे बड़ा 'विलेन'!

IPL 2025: राजस्थान ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया. इस सीजन में पंजाब की ये पहली हार है. टीम की हार में 11 करोड़ रुपये में खरीदे गए प्लेयर बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए.

Advertisement
post-main-image
पंजाब किंग्स को राजस्थान के हाथों 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. (तस्वीर:PTI)

IPL 2025 में  पंजाब किंग्स (PKBS) की पहली बार हार हुई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में पंजाब 50 रनों से हार गई. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन पंजाब की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. पंजाब की हार के कई कारण रहे. इन सभी को एक-एक करके समझते हैं.

Advertisement
जिनपर करोड़ों खर्च किए, वे फिसड्डी साबित हुए

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही. यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पहले पावरप्ले में 53 रन जोड़े. पारी का चौथा ओवर डालने आए मार्को येनसन की 6 गेंदों में दोनों ने 19 रन कूट दिए. इस दौरान जायसवाल ने लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाए. येनसन को मेगा ऑक्शन में पंजाब ने 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया. 4 ओवर में कुल 45 रन दे दिए.

लेकिन मार्कस स्‍टोइनिस ने बॉलिंग में उनसे भी ज्यादा निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. उन्होंने 4 ओवर में 48 रन दे डाले. लॉकी फर्ग्यूसन ने जरूर दो विकेट झटके, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 37 रन दे दिए.

Advertisement

इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी महंगे साबित हुए. चहल को भी इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने अपने 3 ओवर में 32 रन दे दिए.  जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 'सोचा नहीं था इतना आसान...' अक्षर पटेल की ये बात चेन्नई फैन्स को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी!

जोफ्रा ने पंजाब की बैटिंग की कलई खोल दी

लगातार दो मैचों में अपनी बढ़िया बैटिंग से वाहवाही बटोरने वाली पंजाब किंग्स के बैटर्स ने निराश किया. जोफ्रा आर्चर ने पंजाब की पारी के पहले ही ओवर में तबाही मचा दी. उन्होंने पहली गेंद पर प्रियांश आर्या को और आखिरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड मारकर पंजाब के खेमे को शांत कर दिया.

Advertisement

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक ओवर में दो विकेट गिरने के बाद पंजाब की टीम प्रेशर में आ गई. मार्कस स्‍टोइनिस और प्रभासिमरन सिंह तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. स्टोइनिस ने सात गेंदों में एक रन बनाए जबकि प्रभसिमरन ने 16 गेंदों में 17 रन ही बना सके. नेहाल वढेरा ने 62 रनों की पारी खेली और मैक्सवेल के साथ उन्होंने 85 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही मैच पंजाब की झोली से निकल गया.

स्टोइनिस और मैक्सवेल ने निराश किया

ऑस्ट्रेलिया के दोनों खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल पंजाब की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. 11 करोड़ में खरीदे गए स्टोइनिस से पंजाब को ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने दोनों डिपार्टमेंट में निराश किया. पहले ओवर में दो विकेट गिरने के बाद जब टीम को स्टोइनिस से उम्मीद थी तो वे संदीप शर्मा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

ग्लेन मैक्सवेल ने वढेरा के साथ 85 रनों की जरूर साझेदारी की लेकिन ये रन बनाने में दोनों ने 52 गेंद खेले. खासकर, मैक्सवेल ने 21 गेंदों में महज 30 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत थी तब वे 15वें ओवर में महेश तीक्षणा की गेंद पर जायसवाल को कैच दे बैठे. मैक्सवेल इस सीजन में लगातार नहीं चल रहे हैं और आज उनके बल्ले से टीम को तेज रनों की दरकार थी. कुल जमा बात है कि टूर्नामेंट में काफी मजबूत नज़र आ रही पंजाब की इस मैच में कमजोरी सामने आ गई है.  इस मैच में हार के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल से दूसरे से सीधे चौथे स्थान पर खिसक गई है. 

वीडियो: IPL 2025: LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को डांटा? तस्वीरें वायरल हो गईं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement