The Lallantop

शाहरुख खान ने खोज लिया गौतम गंभीर का धोनी कनेक्शन वाला रिप्लेसमेंट

IPL2025 से पहले शाहरुख खान की टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर द्वारा खाली की गई सीट भर ली है. टीम ने अगले मेंटॉर के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार रहे खिलाड़ी को चुना है.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख की टीम को मिला नया मेंटॉर (File)

कोलकाता नाइट राइडर्स को नया मेंटॉर मिल गया है. IPL2025 के लिए ये जिम्मेदारी वेस्ट इंडीज़ के पूर्व ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो को मिली है. ब्रावो इस टीम में गौतम गंभीर की जगह लेंगे. गंभीर हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच चुने गए थे. और इसके बाद से ही ये पोस्ट खाली थी.

Advertisement

KKR ने इस बारे में एक रिलीज़ में बताया,

'अपने शानदार करियर में इन्होंने 582 T20 मैच खेले हैं. इन मैचेज़ में ब्रावो के नाम 631 विकेट्स और लगभग सात हजार रन हैं. सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने वाले ब्रावो का अनुभव अतुल्य है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: देश में जान का खतरा, सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं... ये कहां फंस गए शाकिब!

ब्रावो से पहले ये जिम्मा गंभीर के पास था. इन्होंने साल 2014 के बाद KKR को पहली IPL ट्रॉफ़ी जिताई. और फिर भारतीय टीम के हेड कोच बनने चले गए. इस मौके पर ब्रावो ने कहा,

'मैं पिछले दस साल से कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा रहा हूं. अलग-अलग लीग्स में नाइट राइडर्स के लिए और इनके खिलाफ़ खेलने के चलते, मेरे मन में इनके ऑपरेट करने के तरीके को लेकर बहुत सम्मान है. मालिकों का पैशन, मैनेजमेंट का प्रफ़ेशनल रवैया और परिवार जैसा माहौल इस जगह को खास बनाता है. यह मेरे लिए परफ़ेक्ट प्लेटफ़ॉर्म है क्योंकि मैं अब खेलने की जगह मेंटरिंग और कोचिंग की ओर बढ़ रहा हूं.'

Advertisement

KKR ने ये भी कहा कि ब्रावो इस रोल को ग्रुप की अलग-अलग फ़्रैंचाइज़ में भी निभाएंगे. इनमें कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और ILT20 की फ़्रैंचाइज़ शामिल हैं. नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने इस पर कहा,

'DJ ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना एक उत्साहित करने वाला डेवलपमेंट है. उनकी जीत की भूख और अनुभव के साथ गहरी जानकारी... हमारी फ़्रैंचाइज़ और प्लेयर्स का बहुत फायदा कराएगी. हमें ये बताते हुए भी बहुत खुशी हो रही है कि ब्रावो हमारी बाक़ी फ़्रैंचाइज़, CPL, MLC और ILT20 के साथ भी जुड़े रहेंगे.'

इस घोषणा के साथ ही ब्रावो का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ का लंबा रिश्ता भी खत्म हो गया. ब्रावो 2011 से 15 और फिर 2018 से 22 तक एक प्लेयर के रूप में CSK के लिए खेला था. जबकि 2023 से वह इस फ़्रैंचाइज़ के बोलिंग कोच थे.

ब्रावो ने 27 सितंबर, शुक्रवार को ही क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा की थी. वह CPL में एक प्लेयर के रूप में अपने आखिर सीज़न में थे. लेकिन ट्रिनबागो के साथ की उनकी ये ट्रिप चोट के चलते जल्दी खत्म हो गई. ब्रावो ने अपने करियर में 40 टेस्ट और 164 वनडे मैचेज़ के साथ 91 T20I भी खेले थे.

वीडियो: क्रिकेटर Yuvraj Singh ने ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान Dating का कौन सा किस्सा सुनाया

Advertisement