The Lallantop

RCB की जीत पर ‘भगोड़े’ माल्या की बधाई, पब्लिक बोली – ‘अब कर्ज लौटाइए भाई!’

IPL 2025 Final: सोशल मीडिया यूजर्स जैसे Vijay Mallya की पोस्ट का इंतजार ही कर रहे थे. इधर विजय माल्या ने RCB को जीत की बधाई देते हुए पोस्ट किया. उधर ट्रोल्स इस पोस्ट को कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करने लगे. क्या लिखा?

Advertisement
post-main-image
विजय माल्या ने RCB को जीत की बधाई दी है (फोटो: आजतक)

‘इसी बात पर थोड़ा सा टाइम निकालकर SBI ब्रांच आ जाइये…’ कुछ ऐसे ही कमेंट्स से RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) का एक्स अकाउंट पटा पड़ा है. दरअसल भगोड़े विजय माल्या (Vijay Mallya) ने भी RCB को जीत की बधाई दे दी थी. जिसके बाद सोशल मीडिया बिरादरी नहा धोकर माल्या के पीछे पड़ गई.

Advertisement

18 सालों के इंतजार के बाद RCB ने इस खिताब को अपने नाम किया. सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेट सितारों और सेलिब्रिटीज ने RCB को जीत की शुभकामनाएं दी. इस बीच टीम के पूर्व मालिक और भगोड़े विजय माल्या ने भी RCB को जीत की बधाई दी है.

IPL ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई

विजय माल्या ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई है. RCB के फैन्स सबसे अच्छे हैं और वे IPL ट्रॉफी के हकदार हैं. उन्होंने लिखा,

Advertisement

जब मैंने RCB की स्थापना की थी तो मेरा सपना था कि RCB ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह वे 18 सालों से RCB के साथ हैं. मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी मौका मिला. जो RCB के इतिहास का एक न मिटने वाला हिस्सा हैं. आखिरकार, IPL ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई. बधाई और फिर से उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को साकार किया.

सोशल मीडिया यूजर्स जैसे विजय माल्या की पोस्ट का इंतजार ही कर रहे थे. विजय माल्या ने “विजय” की बधाई देते हुए पोस्ट किया. उधर यूजर्स इस पोस्ट को कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करने लगे. उनकी बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए समीर नाम के यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,

वापस आइये और फैंस के साथ जश्न मनाइये माल्या साहब. हम सब आपको अपने कंधों पर उठाएंगे और SBI के बाहर एक साथ नाचेंगे.

Advertisement
vijay mallya congratulated RCB on victory
(फोटो: X)

वहीं, माधव नाम के एक यूजर ने लिखा, 

डियर विजय सर, ईडी, सीबीआई, आईटी विभाग, आरबीआई, सेबी, समेत सभी जांच एजेंसिया RCB की जीत का जश्न मना रहे हैं. यही सबसे सही वक्त है इंडिया लौटने का!

vijay mallya congratulated RCB on victory
(फोटो: X)

खुशबू नाम की एक यूजर ने लिखा, “अब SBI का सपना साकार करने की आपकी बारी है सर. लौट आइए.”

vijay mallya ON RCB victory
(फोटो: X)

एक यूजर ने विजय माल्या की चुटकी लेते लिखा, “सर आपने लोन लेकर RCB को फंड दिया और अब ट्रॉफी बेचकर पैसे वापस करो.”

vijay mallya congratulated RCB on victory
(फोटो: X)

वहीं, एक यूजर ने विजय माल्या के ऊपर आरोप लगाया कि वे RCB की जीत का क्रेडिट ले रहे हैं. अमित नाम के एक यूजर ने माल्या की पोस्ट की नीचे लिखा,

बैंक से क्रेडिट लिया माफ किया. ट्रॉफी का क्रेडिट लोगे, नहीं चलेगा.

VIJAY
(फोटो: X)

ज्यादातर मामलों में ये देखा गया है कि पब्लिक हॉलीडे के दिन ही विजय माल्या का पोस्ट आया करता है. इस बात की ओर इशारा करते हुए अमित ने लिखा,  “आज बैंक की छुट्टी नहीं है सर.”

VIJAY MALLYA RCB
(फोटो: X)

ये भी पढ़ें: RCB की जीत पर विजय माल्या ने दी बधाई, लोग बोले- देश पराया छोड़कर आजा…

यह कोई पहली बार नहीं है जब माल्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो. देश छोड़ने के बाद से ही बार-बार लोग उनके पोस्ट पर इस तरह की प्रतिक्रिया देते रहते हैं. बता दें कि विजय माल्या ने मार्च 2016 में देश छोड़ दिया था. भारत में माल्या पर लगभग 9000 करोड़ के डिफॉल्ट के कई मामले चल रहे हैं. 5 जनवरी 2019 को मुंबई की विशेष अदालत ने माल्या को 'भगोड़ा' घोषित कर दिया था. वहीं एक मामले में 11 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अदालत की अवमानना मामले में चार महीने की जेल की सजा भी सुनाई थी.

वीडियो: 17 साल बाद RCB बनी चैंपियन, लल्लनटॉप के लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement