The Lallantop

'दिमाग नहीं चल रहा है क्या... ' धोनी की टीम की बुरी हार पर मनोज तिवारी ने बहुत तीखे शब्द बोले हैं

IPL 2025 के स्कोरटेबल पर CSK नौवें नंबर पर है. यानी कि पांच बार की इस चैंपियन टीम की बहुत बुरी स्थिति है. 10 टीमों में से CSK से नीचे बस एक ही टीम है- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH). अब इस पर मनोज तिवारी का बयान आया है. उन्होंने बड़े सवाल उठाए हैं.

Advertisement
post-main-image
स्कोरबोर्ड पर CSK नीचे से दूसरे नंबर पर है. (तस्वीर: PTI)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बहुत बुरी हार हुई. IPL 2025 में 11 अप्रैल को CSK का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. पांच बार की चैंपियन टीम CSK, 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर मात्र 103 रन बना पाई. KKR ने 10.1 ओवर में ही उनका काम तमाम कर दिया और जीत हासिल कर ली. इस सीजन में CSK ने छह मैच खेले हैं और पांच में हार मिली है. IPL के इतिहास में ये भी पहली बार ही हुआ है कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK ने लगातार तीन मैच गंवाए हैं.

Advertisement

इस 'गजब बेइज्जती' वाली हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने कुछ तीखे सवाल किए हैं. उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा,

पिछले तीन-चार मैचों से ऐसा लग रहा कि CSK यहां से नीचे ही जाएगी. आप खिलाड़ियों के शॉट सिलेक्शन को देखें, 20-25 साल खेलने के बाद आपको एहसास होता है कि क्या हो सकता है. मैं कुछ चीजें समझ नहीं पाया. नूर अहमद, आपके पर्पल कैप विजेता हैं. लेकिन वो गेंदबाजी करने कब आए? 8वें ओवर में. और पहली ही गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन का विकेट चटका दिया. स्वाभाविक रूप से, क्रिकेट की समझ आपको बताती है कि अगर विपक्षी स्पिनर इतना अच्छा कर रहे हैं, तो आपके पास पर्पल कैप विजेता है, उसे जल्दी क्यों नहीं लाया गया? आम तौर पर एमएस धोनी ऐसी गलती नहीं करते. मैंने इतने सालों में ऐसा नहीं देखा. आज ऐसा क्यों हुआ, शायद ये जानने लायक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: प्रियांश आर्या ने बॉलर्स को जमकर धोया, लेकिन चेन्नई की हार के ये भी बड़े कारण रहे!

"दिमाग नहीं चल रहा…"

उन्होंने आगे कहा,

वो पहले से ही ड्रॉइंग बोर्ड पर क्यों नहीं जाते? मुझे लगता कि हार के बाद फिर से आकलन किया जाता है. लेकिन कुछ चीजें जो हो रही हैं, वो मेरी समझ से परे हैं. जैसे, अश्विन सभी बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ‘राउंड द स्टंप्स’ गेंदबाजी करते हैं. लेकिन आज उन्होंने ‘ओवर द स्टंप्स’ गेंदबाजी की. जब आपके पास एमएस धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी और विकेटकीपर हो? उनका कहीं न कहीं दिमाग नहीं चल रहा है क्या?

Advertisement

IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल पर CSK नौवें नंबर पर है. यानी कि इस टीम की बहुत बुरी स्थिति है. 10 टीमों में से CSK से नीचे बस एक ही टीम है- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH).

वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!

Advertisement