The Lallantop

सूर्या की ऐसी कमजोरी, सबने पकड़ ली तो दिक्कत हो जाएगी!

Suryakumar Yadav. T20 World Cup में भारत की बड़ी उम्मीद. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उनकी एक बड़ी कमजोरी सामने से दिख रही है. और अगर ये ना सुधरी, तो बहुत दिक्कत हो जाएगी.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव की कमजोरी समझ आ गई है (PTI)

सूर्यकुमार यादव. T20I में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज. सूर्या जब लय में होते हैं तो देखने वालों को मौज आ जाती है. लेकिन हर मैच में ऐसा नहीं हो पाता है. शनिवार, 11 मई का दिन भी ऐसा ही रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ सूर्या नहीं चले और मुंबई इंडियंस वाले 18 रन से हार गए. 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 16 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई.

Advertisement

सूर्या ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए. इसमें सिर्फ़ एक चौका शामिल रहा. सूर्या 11वें ओवर में आउट हुए. आंद्रे रसल ने स्टंप्स से दूर गेंद डाली. सूर्या ने इसे पुल किया और गेंद सीधे डीप स्क्वॉयर लेग फ़ील्डर के हाथों में चली गई. उनका विकेट देख पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडु बहुत निराश हुए. उनकी टेक्नीक पर बात करते हुए रायुडु ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

'सूर्यकुमार के सामने बोलिंग करने का एक प्लान है. आप धीमे और विकेट से दूर फेंकिए हमने ये वर्ल्ड कप में भी देखा था. जब पिच स्लो थी और एक ओर की बाउंड्री बड़ी, टीम्स ने उनके खिलाफ़ प्लान बनाया. उन्हें इस कमजोरी पर काम करना होगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: चेपॉक में मैच, धोनी की टीम को गोल्ड मेडल क्यों मिलने लगे?

दिसंबर 2022 में पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज़ ने भी ऐसा ही कुछ कहा था. न्यूज़ 24 से बात करते हुए वह बोले थे,

'ऐसा प्लेयर या तो आपको अपना विकेट दे देता है, या आप पर अटैक करता है. इसलिए आपके पास दोनों मौके होते हैं. मैं उन्हें आउट करने की कोशिश करूंगा, बाकी मैच पर निर्भर करता है. एक बोलर के रूप में आपको पता होना चाहिए कि अगर वह 360 डिग्री प्लेयर हैं, तो आप उन्हें कहां फंसा सकते हैं.

सारे प्लेयर्स की कमजोरी होती है और सूर्या भी कहीं ना कहीं अटकते हैं. अगर आप ऑफ़ स्टंप के आसपास बोलिंग करते हैं, चौथे या पांचवें स्टंप पर, तो नॉर्मल है कि हर बल्लेबाज स्ट्रगल करेगा.'

Advertisement

बात इस मैच की करें तो बारिश के चलते मैच को 16-16 ओवर्स का कर दिया गया था. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. और उनका ये फैसला ग़लत साबित हुआ. कोलकाता ने 16 ओवर्स में सात विकेट खोकर 157 रन बना डाले. वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए. जबकि नितीश राणा ने 33, आंद्रे रसल ने 24 और रिंकू सिंह ने 20 रन जोड़े.

जवाब में मुंबई के लिए ईशान किशन ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 32 रन जोड़े. जबकि रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 19 रन बनाए. नमन धीर ने सिर्फ़ छह गेंदों पर 17 रन जोड़ डाले. हालांकि इसके बावजूद मुंबई वाले मैच नहीं जीत पाए.

वीडियो: शतक लगाने के बाद गिल के आक्रमक सेलिब्रेशन को सहवाग ने डिकोड किया!

Advertisement