The Lallantop

माही ने मारे लगातार तीन छक्के, लेकिन दिल जीतने वाला काम तो इसके बाद किया!

MS Dhoni ने हार्दिक पंड्या को कूट दिया. आखिरी ओवर में माही ने लगातार तीन छक्के मारे. लेकिन दिल जीतने वाला काम तो उन्होंने बैटिंग के बाद किया. वापस जाते हुए धोनी ने एक बच्ची का दिन बना दिया.

post-main-image
धोनी ने दिल जीत लिया गाइज़ (PTI)

महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पंड्या को लगातार तीन छक्के जड़े. ये बात मिनट से पहले वायरल हो चुकी है. X पर लोग धोनी की तारीफ़ में बहुत सारी बातें कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने दिल जीतने वाला असली काम तो पारी के बाद किया.

आखिरी ओवर में बैटिंग पर आए धोनी ने हार्दिक पंड्या की तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े. इस पारी के दम पर CSK ने 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए. अपनी तूफानी पारी के बाद वह भागते हुए वानखेडे की सीढ़ियां चढ़ रहे थे. और तभी उन्हें सीढ़ियों पर एक गेंद दिखी. धोनी लौटकर वापस आए. गेंद उठाई और बैरियर के उस पार खड़ी एक छोटी बच्ची को पकड़ा दी. और फिर अपने रास्ते निकल गए.

एक फ़ैन ने ये वीडियो शेयर कर लिखा,

'भाग्यशाली बच्ची को लेजेंड एमएस धोनी से गेंद मिली.'

धोनी की बैटिंग की भी खूब तारीफ़ हुई. पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ऐरन फ़िंच ने रॉकेट की इमोजी के साथ लिखा,

'धोनी'

वहीं दिग्गज राशिद खान ने पोस्ट किया,

'MSD फ़िनिशर.'

कॉमेंटेटर हर्षा भोगले लिखते हैं,

'कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि धोनी के लिए लोग ऐसे सेलिब्रेट करते हैं जैसे वह किसी फ़िल्म में हों. लेकिन फिर, वह बैटिंग के लिए आते हैं और ऐसे काम कर जाते हैं जैसे वह फ़िल्म में हों.'

इंडियन क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिगेज़ ने पोस्ट किया,

'MSD और वानखेडे एक अलग ही लव स्टोरी हैं.'

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने सैल्यूट करती इमोज़ी के साथ लिखा,

'माही भाई.'

एक और यूज़र लिखता है,

'एमएस धोनी फिर से.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'महेंद्र सिंह धोनी द्वारा हार्दिक पंड्या के खिलाफ़ छक्कों की हैटट्रिक.'

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता. वानखेडे का इतिहास देख पहले बोलिंग चुनी. लेकिन इस बार दांव उल्टा पड़ गया. चेन्नई के ओपनर्स नाकाम रहे, लेकिन मिडल ऑर्डर ने मुंबई के बोलर्स को धो दिया. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान धोनी ने सिर्फ़ चार गेंदों पर 20 रन कूट दिए.

जवाब में मुंबई के लिए रोहित शर्मा अकेले ही लड़े. उन्होंने 63 गेंदों पर 105 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन दूसरे एंड से उन्हें बहुत सहयोग नहीं मिला. मुंबई की पूरी बैटिंग फ़ेल रही. ईशान किशन और तिलक वर्मा ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन ये जीत दिलाने के लिए काफ़ी नहीं था. मुंबई 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई. चेन्नई ने बीस रन से मैच अपने नाम किया.

वीडियो: बोलर का तो काम ही पिटना है... स्टार्क की पिटाई पर क्या बोले गंभीर?