Lucknow Supergiants (LSG) के कप्तान KL Rahul और मालिक Sanjeev Goenka के वायरल वीडियो कि पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा है. Delhi Capitals (DC) के खिलाफ मैच से पहले गोयनका ने राहुल को डिनर पर भी इनवाइट किया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गईं. अब मैच के बाद दोनों की एक और फोटो वायरल है (KL Rahul-Sanjeev Goenka viral pic). जिसमें दोनों काफी सहज तरीके से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.
दिल्ली से हार के बाद Rahul-Goenka की एक और फोटो वायरल, लेकिन इस बार…
लोग बोले, Sanjeev Goenka ने KL Rahul को डिनर पर बुलाया फिर भी हार गए!

दिल्ली के साथ मैच में लखनऊ की टीम 19 रनों से हार गई. मैच के बाद लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका एक बार फिर कप्तान केएल राहुल के साथ नजर आए. साथ में टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी खड़े दिखाई दिए. इस बार केएल राहुल और गोयनका के बीच बातचीत नॉर्मल ढंग से होती दिखाई दे रही थी. हालांकि लखनऊ की टीम आज भी मैच हारी, और इसके साथ ही टीम के लिए प्लेऑफ की राह भी लगभग खत्म हो गई है. लेकिन वायरल फोटो में दोनों के बीच काफी सहज तरीके से बातचीत होती दिखाई दे रही है.
राहुल और गोयनका की फोटो वायरल हुई तो सोशल मीडिया को मिल गया मसाला. फिर क्या, कमेंट बाज एक्टिव हो गए. वरुण नाम के सज्जन ने मज़ाकिया लहजे में लिखा,
“आज तो घर खाने पर बुलाया था फिर भी हार गए.”
वहीं सौरव नागर नाम के एक शख्स ने पिछले विवाद की फोटो लगाकर लिखा,
“कुछ समय बाद..”
एक शख्स ने तो इतना तक कह दिया कि केएल राहुल को LSG छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने लिखा,
“केएल राहुल को LSG छोड़ देनी चाहिए. वो कप्तान बनकर RCB में आ जाएं. या विकेटकीपर बनकर CSK में चले जाएं. वो पंजाब की टीम में भी जा सकते हैं. लेकिन उन्हें LSG में नहीं रहना चाहिए.”
ये सब तो हुईं कमेंट बाजों की बात. मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने क्या किया, ये भी जान लेते हैं.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. दिल्ली की टीम ने 4 विकेट पर 208 रन बनाए. टीम के लिए अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन बनाए. इसके अलावा होप ने 38 और कप्तान पंत ने 33 रन जोड़े. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 2 और अरशद खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया.
टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने पावरप्ले के भीतर ही 4 विकेट खो दिए. इसके बाद निकोलस पूरन ने टीम को संभाला. पूरन ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए. 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए अरशद खान ने 33 गेंद में 58 रन बनाए. लेकिन लखनऊ की टीम टारगेट से 19 रन पीछे रह गई. दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. शानदार बॉलिंग के लिए इशांत को प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड भी मिला.
वीडियो: केएल राहुल-संजीव गोयनका वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले?