गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सुनील नरेन (Sunil Narine). क्रिकेट के मैदान पर दो सबसे सीरियस इंसान. दोनों ही प्लेयर को बहुत कम ही मौकों पर हंसते हुए देखा जाता है. लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों ही प्लेयर्स हंसते नजर आ रहे हैं. वो भी एक साथ. उनकी इस तस्वीर पर लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
दरअसल, IPL 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) ने एक दशक से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म किया. इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ खूब सेलिब्रेट करते नजर आए. इस दौरान सेलिब्रेशन की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
लेकिन फैन्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो है गौतम गंभीर और सुनील नरेन की साथ वाली तस्वीरों और वीडियोज ने. इन फोटोज में नरेन और गंभीर एक दूसरे को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों खूब हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. इन फोटोज पर फैन्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,
'मानव जाति की सबसे दुर्लभ...' गंभीर और नरेन की ऐसी तस्वीर, शायद ही फैन्स ने पहले देखी होगी!
IPL 2024 फाइनल के बाद Gautam Gambhir की Sunil Narine और Shahrukh Khan के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस पर फैन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

“गौतम गंभीर और सुनील नरेन एक ही फ्रेम में मुस्कुराते हुए . मानव जाति के इतिहास की सबसे दुर्लभ घटनाओं में से एक.”
एक और यूजर ने लिखा,
नरेन-गंभीर की जोड़ी का कमाल“गौतम गंभीर ने सुनील नरेन को दोबारा ओपनर बनाया और KKR की किस्मत बदल दी.”
दरअसल सुनील नरेन पिछले 13 साल से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं. गौतम गंभीर की कप्तानी में वो दो बार KKR की खिताबी जीत का अहम हिस्सा रह चुके हैं. पिछले कुछ सीजन से हालांकि नरेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन इस सीजन गंभीर की मेंटॉरशिप में नरेन फिर से पुराने रंग में नजर आए. ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. जबकि बॉलिंग में भी नरेन ने कमाल किया. इस सीजन 488 रन बनाने के साथ-साथ नरेन ने 17 विकेट भी चटकाए.
शाहरुख और गंभीर की फोटो भी वायरलइसके अलावा सोशल मीडिया पर KKR के मालिक शाहरुख खान और गौतम गंभीर की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. जिसमें शाहरुख खान, गौतम गंभीर के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को भी लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.
गौतम गंभीर की बात करें तो उनकी कप्तानी में कोलकाता की टीम साल 2012 और 2014 में IPL खिताब जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद से टीम को कोई और खिताब नहीं मिल पाया था. गंभीर पिछले दो सीजन लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटॉर रहे थे और दोनों ही बार LSG प्लेऑफ में पहुंची थी. 22 नवंबर 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेंटॉर के तौर पर गंभीर की वापसी का ऐलान किया था. और KKR मैनेजमेंट के इस फैसले पर गंभीर पूरी तरह से खड़े उतरे.
वीडियो: भारत के हेड कोच बन सकते हैं गंभीर, लेकिन शाहरुख जाने देंगे?