The Lallantop

दो छक्के पड़ते ही डरे स्टोइनिस को गुस्सा दिखाने वाले अर्जुन तेंडुलकर?

अर्जुन तेंडुलकर. IPL 2024 के अपने पहले मैच में ही मार्कस स्टोइनिस से भिड़ गए थे. जनता ने इस बात के लिए इन्हें खूब सुनाया. और फिर निकलस पूरन से दो छक्के खाने के बाद तो इनके साथ अजब ही हो गया.

post-main-image
अर्जुन तेंडुलकर बहुत पिटे (PTI)

अर्जुन तेंडुलकर. लेजेंडरी सचिन के बेटे. अर्जुन IPL2024 में पहली बार एक्शन में दिखे. 17 मई 2024 को उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ़ मैच में मौका मिला. पहले ही ओवर में अर्जुन ने मार्कस स्टोइनिस को आउट भी कर दिया था. लेकिन, अंपायर ने फैसला पलट दिया. और यहीं से अर्जुन की ट्रोलिंग शुरू हो गई. दरअसल अर्जुन मैच के दौरान ही मार्कस स्टोइनिस से भिड़ गए थे.

अर्जुन ने अपने फ़ॉलो थ्रू में गेंद को पकड़ा और ऐसा दिखाया, जैसे वह गुस्से में स्टोइनिस की ओर थ्रो ही कर देंगे. एक फ़ैन ने इस घटना का वीडियो पोस्ट कर लिखा,

'अर्जुन तेंडुलकर पर कितना फ़ाइन लगेगा?'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'अर्जुन तेंडुलकर मार्कस स्टोइनिस को अग्रेशन दिखा रहे हैं.'

अर्जुन की ट्रोलिंग यहीं नहीं रुकी. उन्होंने अपने तीसरे ओवर के बाद फिर से ट्रोलिंग का सामना किया. इस ओवर की पहली दो गेंदों पर निकलस पूरन ने दो छक्के जड़ दिए. और इसके बाद अर्जुन मैदान से बाहर चले गए. बस, लोगों ने ट्रोलिंग शुरू कर दी. वैसे तो अर्जुन चोट के चलते बाहर गए थे, लेकिन लोगों ने कहना शुरू दिया कि वह पूरन से डरकर भाग गए.

यह भी पढ़ें: इंडियन क्रिकेट से खत्म होगा सुपरस्टार कल्चर... 'गंभीर' हो रही है BCCI!

एक यूज़र ने लिखा,

'निकलस पूरन से दो लगातार छक्के खाने के बाद अर्जुन तेंडुलकर मैदान से बाहर चले गए.'

एक और यूज़र ने लिखा,

‘सचिन तेंडुलकर अर्जुन से बेहतर बोलर थे.’

अर्जुन ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह ली थी. उन्होंने अपने 2.2 ओवर्स में 22 रन लुटाए. अर्जुन के बाहर जाने के बाद उनके ओवर की बची हुए चार गेंदें नमन धीर ने फेंकी. उन्होंने इन गेंदों पर 17 रन दिए. यानी इस ओवर में कुल 29 रन बने.

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. लखनऊ ने पहले ही ओवर में ओपनर देवदत्त पडिक्कल का विकेट गंवा दिया. केएल राहुल एक एंड पर टिके रहे, लेकिन उन्होंने बहुत धीमी पारी खेली. बीच में आए निकलस पूरन ने तेजी से रन जोड़े. उन्होंने 29 गेंदों पर 75 रन बना डाले. पूरन की पारी में पांच चौके और आठ छक्के शामिल रहे. जबकि राहुल ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए. आयुष बडोनी ने 10 गेंदों पर 22 और कृणाल पंड्या ने सात गेंदों पर 12 रन जोड़े. मार्कस स्टोइनिस ने 22 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. लखनऊ ने अपने बीस ओवर्स में छह विकेट खोकर 214 रन बनाए.

यह दोनों ही टीम्स का आखिरी मैच है. ये दोनों ही प्ले ऑफ़ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं.

वीडियो: धोनी को याद करते हुए हरभजन सिंह ने रोहित को ये सलाह दे दी