23 गेंद पर 66 रन. ये किसी बैटर द्वारा खेली गई धुंआधार पारी नहीं है. बल्कि ये अर्शदीप सिंह का बॉलिंग फिगर है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ. और उनकी इस बॉलिंग फिगर के पीछे की वजह हैं मुंबई के बैटर तिलक वर्मा (Tilak Verma). वही तिलक, जिन्हें पिछले मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) ने ऐसे बोल्ड किया कि स्टंप टूट गया था.
तिलक वर्मा ने लिया अर्शदीप सिंह से बदला, सोशल मीडिया पर छा गए
पिछले मैच में अर्शदीप ने स्टंप तोड़ा था, इस बार तिलक ने छक्के बरसाए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement