The Lallantop

IPL में मुंबई के नए 'पोलार्ड' टिम डेविड को छोड़ना पड़ा था ऑस्ट्रेलिया, फिर ऐसा कूटा कि...

3 छक्के मार मुंबई इंडियंस को जिताने वाले टिम डेविड की कहानी गजब की है...

Advertisement
post-main-image
पोलार्ड की कमी पूरा कर रहा है ये क्रिकेटर (PTI)

30 अप्रैल 2023. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL का मैच खेला जा रहा था. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज़ों ने अच्छी बैटिंग की पर 18 ओवर खत्म होने के बाद भी टीम जीत से 32 रन दूर थी. ऐसा लग रहा था कि मुंबई के हाथ से ये मैच दूर जा चुका है. कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव आउट हो चुके थे. ऐसे में फैन्स को कायरन पोलार्ड की याद आने लगी, जो ऐसे कंडीशन में कई बार टीम के काम आ चुके थे. लेकिन यहां एंट्री हुई टिम डेविड (Tim David) की.

जिनके टैलेंट के बारे में तो फैन्स काफी सुन चुके थे, लेकिन अभी तक IPL में उनका वो अंदाज देखने को नहीं मिला था. डेविड ने साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा के साथ मिलकर 19वें ओवर में 15 रन बटोरे. अब आखिरी ओवर में जीत के लिए बचे 17 रन. स्ट्राइक डेविड के पास थी. और जेसन होल्डर के इस ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर तीन छक्के लगा टिम डेविड ने मुंबई को जीत दिला दी. डेविड ने मैच में कुल पांच छक्के मारे. वो भी एक से एक शानदार. ये करके डेविड रातों-रात सुपरस्टार बन गए. जब जानते हैं डेविड ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर हैं. मगर उनकी शुरुआत सिंगापुर से हुए. चलिए पूरी कहानी आपको बताते हैं.

Advertisement
कौन हैं टिम डेविड?

टिम डेविड का जन्म 16 मार्च 1996 को सिंगापुर में ऑस्ट्रेलियाई माता-पिता के घर हुआ. उनके पिता रॉड डेविड 1990 के दशक में सिंगापुर के लिए क्रिकेट खेल चुके थे. हालांकि टिम जब काफी छोटे थे तभी उनके पिता ने ऑस्ट्रेलिया लौटने के फैसला किया. इसके बाद से ही डेविड ने बचपन के दिन पर्थ में बिताए. जहां वो क्रिकेट खेला करते थे. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक टिम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 में कोई कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन साल 2018 में उन्हें अंडर-23 टीम में मौका मिला, जहां उन्होंने पांच मैच में 45.66 की औसत से कुल 411 रन बनाए. जिसके बाद बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने उन्हें साइन कर लिया. 

हालांकि इसी दौरान उनके पैर में चोट लग गई. जिस वजह से वो कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे. साल 2019 में उन्होंने फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. लेकिन इस दौरान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स ने उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया. हताश होकर वो फिर से सिंगापुर चले गए और वहां की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए. जुलाई 2019 में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. जिसे देखते हुए बिग बैश लीग की टीम होबार्ट हरिकेन्स ने उन्हें साइन कर लिया. इसके बाद डेविड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैच में 153.29 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की T20 फ्रेंचाइजी लीग से ऑफर आया. जहां 6 फीट 5 इंच लंबे क्रिकेटर ने सबको काफी प्रभावित किया. 

उनके इस अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए साल 2022 में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तांस ने उन्हें साइन किया. इस दौरान उन्होंने 11 इनिंग्स में 39.71 की औसत से 278 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.40 का था. इन्हीं सब परफॉर्मेंस को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें ऑक्शन में 8.50 करोड़ रुपये की राशि देकर खरीद लिया. 

 IPL 2022 में उन्होंने 8 मैच में 37.20 की औसत और 216.28 की स्ट्राइक रेट से कुल 186 रन बनाए. उनकी पावर हिटिंग को देखते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम ने उनको वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का फैसला किया. ऐसे में डेविड सिंगापुर की टीम को छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने आ गए. उनके टैलेंट को देखते हुए दिग्गज क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग ने डेविड की तुलना एंड्रयू साइमंड्स से की थी. पॉन्टिंग ने ESPN Cricinfo से बात करते हुए कहा,

Advertisement

‘अगर मैं सेलेक्टर होता, तो मुझे अपनी टीम में इस तरह का खिलाड़ी चाहिए होता. वो एक मैच विनर प्लेयर है. वो उस तरह के खिलाड़ी हैं जो आपको विश्व कप जीत कर दे सकते हैं. टिम डेविड वास्तव में मुझे 2003 के विश्व कप में एंड्रयू साइमंड्स की याद दिलाते हैं.’

डेविड के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने सिंगापुर के लिए 14 मैचों में 46.50 के औसत से 558 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए. अभी तक डेविड कुल 22 T20I मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 35.94 की औसत से कुल 611 रन हैं. उनका स्ट्राइक रेट 159.11 का रहा है. वहीं IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 17 मैच में 34.5 की औसत से 345 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.56 का रहा है.

वीडियो: IPL 2023 के वो 5 प्लेयर्स जिन्हें सब भूल गए थे, अब धमाल मचा रहे हैं!

Advertisement

Advertisement