The Lallantop

'चीते की तरह दौड़ते...', लंगड़ाते धोनी को देख दुखी पठान ने क्या कह दिया?

दो छक्के मारने के बाद भी धोनी फैंस ये देख सन्न होंगे.

Advertisement
post-main-image
धोनी को ऐसे देख पठान निराश हो गए (PTI/Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). किसी ने सही ही कहा है कि अगर क्रिकेट फैन हैं और उनकी मैदान में एंट्री आपने नहीं देखी तो क्या देखा. गदर माहौल होता है. फिर धोनी भी भले एकदम अंत में आएं, मगर आकर दो-चार लंबे शॉट तो लगा ही देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने बुधवार, 10 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी छोटी पारी के दौरान किया.

Advertisement

धोनी ने इस दौरान 9 गेंद पर 20 रन की पारी खेली. जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे. हालांकि मैच में घुटने की चोट के कारण धोनी को लंगड़ाते देखा गया. धोनी जब जडेजा के साथ रन के लिए दौड़ रहे थे तो वो काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे. ऐसे में धोनी को इस हालत में देख इरफान पठान काफी निराश हो गए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

'रन लेने के दौरान धोनी को लंगड़ाते हुए देख मेरा दिल टूट जाता है. उन्हें हमने चीते की तरह दौड़ते देखा है.'

Advertisement
पठान ने की थी तारीफ

दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले इरफ़ान ने CSK के अपने घर में बेहतरीन प्रदर्शन का क्रेडिट मजेदार अंदाज में धोनी को दिया था. उनके मुताबिक धोनी स्टेडियम के दरवाजे बंद करने के बाद चेपॉक में सारी टीम्स को धोते हैं. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफ़ान बोले,

'CSK पक्के तौर पर प्लेऑफ्स खेलेगी. अब वो लोग टॉप-2 में फिनिश करने की कोशिश करेंगे. मैं हमेशा ही कहता हूं कि जैसे ही कोई टीम उनके होम ग्राउंड में आती है 'चाचा चौधरी' MSD अपने स्टेडियम का दरवाजा बंद कर लेते हैं और बेदर्दी से विपक्षी को कूटते हैं. CSK एक निर्मम टीम है और वे अपने ही तरीके से विपक्षियों से डील करते हैं.'

मैच में क्या हुआ?

अब मैच का ब्रीफ स्कोर भी जान लीजिए. तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. CSK के बैटर्स ने स्लो शुरुआत की और 12वें ओवर तक टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 77 रन ही था. लेकिन इसके बाद शिवम दुबे और धोनी ने छोटी-छोटी लेकिन तेज पारियां खेल टीम के स्कोर को बीस ओवर में 167 रन तक पहुंचाया. दुबे ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे. जबकि धोनी ने नौ गेंद पर 20 रन का योगदान दिया. जिसमें खलील अहमद के ओवर में लगाए गए दो छक्के शामिल रहे. दिल्ली के लिए मिचल मार्श ने तीन जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट निकाले.

Advertisement

जवाब में दिल्ली शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. पारी की दूसरी गेंद पर टीम के कैप्टन डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया. वहीं कुछ देर बाद इनफॉर्म फिल साल्ट भी 11 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम को सबसे बड़ा झटका लगा मिचल मार्श के तौर पर. जब वो मनीष पांडे के साथ कनफ्यूजन के चक्कर में रन आउट हो गए. यहीं से दिल्ली की टीम संभल नहीं पाई और 20 ओवर्स में आठ विकेट खोकर 140 रन ही बना पाई. चेन्नई के लिए पथिराना ने 3 विकेट हासिल किए. इस हार के साथ दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं.

वीडियो: IPL 2023: Dhoni का फोकस टीम के साथ यहां है!

Advertisement