The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL 2022 के लिए रिटेन नहीं हुए ये 11 खिलाड़ी मिल जाएं तो जीतने वाली टीम तैयार हो जाएगी

ये खिलाड़ी मिल जाएं तो कोई इन्हें हरा नहीं सकता.

post-main-image
IPL 2022 रिटेन नहीं किए गए खिलाड़ी ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, राशिद खान, डेविड वार्नर (बाएं से दाएं) (पीटीआई फोटो)
IPL 2022 की रिटेंशन लिस्ट बीती रात रिलीज़ कर दी गई है. IPL  की पुरानी सभी आठ टीमों ने अगले सीज़न के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. रिटेन किए गए इन प्रमुख खिलाड़ियों में जहां विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे कुछ बड़े-बड़े नाम हैं तो वहीं कुछ बड़े नाम ऐसे भी हैं जो इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. कुछ नाम तो ऐसे हैं जिनका रिटेन ना होना काफी हैरान करने वाला है. ये खिलाड़ी इतने जबर्दस्त हैं कि इन्हें मिलाकर एक खतरनाक IPL टीम वैसे ही बन जाएगी. # राशिद खान रिटेन ना होने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम रहा अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का. राशिद पिछले पांच सीज़न से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे हैं. और इन बीते सालों में खान साहब से ज्यादा विकेट्स टीम के लिए किसी ने नहीं लिए हैं. IPL में राशिद अब तक 73 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 93 विकेट चटकाए हैं. इंटरनेशनल T20 क्रिकेट की बात करें तो राशिद महज़ सात साल के अपने करियर में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. वे ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अकेले दम पर मैच की तस्वीर बदलने की कुव्वत रखते हैं. ऐसे में राशिद का रिटेन ना होना काफी हैरान करने वाला फैसला था. # केएल राहुल रिटेन ना होने वाले खिलाडियों में दूसरा सबसे बड़ा नाम रहा पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के कप्तान केएल राहुल का. राहुल पिछले चार सीज़न से पंजाब की टीम के साथ हैं. वो PBKS के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं. राहुल ने पंजाब के लिए खेलते हुए साल 2018 में 659, 2019 में 593, 2020 में 670 और 2021 में 626 रन बनाए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का रिटेन ना होकर मेगा ऑक्शन में जाना बाकी फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें अपने टीम में शामिल करने का एक अच्छा मौका होगा. # बेन स्टोक्स इंग्लैंड के ऑल राउंडर हैं और IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. साल 2018 में राजस्थान की टीम ने इन्हे 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. स्टोक्स एक कम्पलीट पैकेज हैं. बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, वे दोनों ही डिपार्टमेंट्स में किसी भी टीम के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते हैं. अब जब राजस्थान ने इन्हें रिलीज़ कर दिया है तो मेगा ऑक्शन में इन पर फिरसे एक बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है. # डेविड वॉर्नर रिटेन ना होने वाले खिलाड़ियों में एक चौंकाने वाला नाम ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का भी रहा. वॉर्नर हाल ही में हुए T20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ दी सीरीज़ रहे हैं. वो IPL में SRH के लिए खेलते हैं और इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने साल 2016 में अपनी पहली IPL चैंपियनशिप जीती थी. उस साल वॉर्नर के बल्ले से 848 रन निकले थे. # श्रेयस अय्यर IPL की टीम दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान. अय्यर 2018 में दिल्ली टीम के कप्तान बने थे और उस साल उन्होंने टीम के लिए 411 रन बनाए थे. अगले साल उन्होंने 463 रन बनाए थे और टीम को प्लेऑफ्स तक ले गए थे. साल 2020 में दिल्ली के लिए अय्यर के बल्ले से 519 रन निकले. IPL 2022 के लिए टीम द्वारा उनको रिटेन ना करना बहुत बड़ा फैसला रहा. # जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जो IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हैं. राजस्थान ने साल 2018 में उन्हें 7.20 करोड़ में खरीदा था. उसके बाद से वे RR के लिए 35 मैच खेल चुके हैं और 46 विकेट्स चटका चुके हैं. आर्चर उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से हैं जो निरंतर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद करते हैं. इस खिलाड़ी पर भी मेगा ऑक्शन में तगड़ी बोली लग सकती है. # हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस टीम का पंड्या को रिटेन ना करना IPL 2022 रिटेंशन का बहुत बड़ा फैसला रहा. पंड्या मुंबई की टीम का एक बेहद अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से टीम को कई मैच जिताए हैं. पंड्या पिछले कुछ समय से अपनी कमर में लगी चोट के चलते गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं. इस कारण वो थोड़े कम कारगर हो गए हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन में बाकी टीमों के लिए वे अभी भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. # ईशान किशन मुंबई टीम का एक और बढ़िया खिलाड़ी जिसे रिटेन नहीं किया गया है. ईशान ने साल 2020 में मुंबई के लिए 14 मैचों में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे. और टीम को चैंपियन बनाने में एक अहम रोल प्ले किया था. बीते सीज़न भी उन्होंने 10 मैचों में 241 रन बनाए थे. ऐसे में ईशान को भी रिटेंशन का एक तगड़ा दावेदार माना जा रहा था. # युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम के बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाज़ चहल को रिटेन नहीं किया है. ये एक हैरान करने वाला निर्णय था. चहल ने RCB के लिए खेलते हुए पिछले तीन सीज़न में 57 विकेट चटकाए हैं. और कई मैचों में अपनी फिरकी के चलते टीम को जीत दिलाई है. मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजर इन पर होगी. # भुवनेश्वर कुमार IPL में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज़. भुवनेश्वर ने साल 2016 में SRH के लिए 23 विकेट्स लेकर पर्पल कैप जीती और टीम को चैंपियन बनाने में बेहद अहम योगदान निभाया. भुवनेश्वर SRH की गेंदबाज़ी की रीढ़ रहे हैं. ऐसे में इन्हे रिटेन ना करना काफी बड़ा फैसला था. # रविचंद्रन अश्विन इस भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज़ को भले ही टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से देखा जाता हो लेकिन T20 क्रिकेट में भी उनकी कला का और एक्सपीरियंस का कोई साहनी नहीं है. अश्विन ने IPL में अब तक 167 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 145 विकेट अपने नाम किए हैं. इन बड़े खिलाड़ियों को भले ही IPL 2022 के रिटेंशन में जगह ना मिली हो, लेकिन इसमें एक अच्छी बात ये भी है कि ये सभी खिलाड़ी आपको एक बार फिर ऑक्शन में देखने को मिलेंगे. ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर टीम्स खूब बढ़ चढ़कर बोलियां लगाएंगी. हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले IPL के साथ जुड़ने वाली दो नई टीम्स भी अपने दल में तीन-तीन खिलाड़ी शामिल करेंगी. उम्मीद है कि इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जो आने वाली दो टीमों का हिस्सा बन जाएं.