The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

प्रूवेन कैप्टन और कमाल की टीम के बाद भी क्यों चिंतित होगी KKR?

एक बड़ा इशू तो सॉल्व ही नहीं हुआ.

post-main-image
KKR की कप्तानी करेंगे अय्यर (फोटो - पीटीआई)
 
श्रेयस अय्यर. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान. अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली की टीम को काफी बेहतर किया. उनकी कप्तानी में DC टॉप की टीम्स में से एक बनी. टीम ने फाइनल भी खेला. लेकिन फिर उन्हें कंधे में चोट लगी. अय्यर अगले सीजन की शुरुआत में नहीं खेल पाए. टीम ने उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया.
फिर अय्यर वापस भी आए. लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली. और इसके बाद अय्यर को उनका मकसद डेफिनिट हो गया- जो कप्ताना बनाएगा, उसी के लिए खेलूंगा. IPL ऑक्शन से पहले कई टीम्स को कप्तान की जरूरत थी. अय्यर के लिए मार मचनी थी. मची भी. और इस मारकाट के अंत में श्रेयस दिखे कोरबो-लोरबो-जीतबो रे वाले खेमे में.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस को 12.25 करोड़ देकर अपना कप्तान बनाया. अब अय्यर अपनी कप्तानी में KKR को फिर से चैंपियन बनाने की तैयारी में लगे हैं. और इस आर्टिकल में हम उनकी इन्हीं तैयारियों का जायजा लेंगे. # Kolkata Squad शुरू करते हैं KKR की स्क्वॉड से. मेगा ऑक्शन में जाने से पहले कोलकाता ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. फ्रैंचाइज ने आंद्रे रसल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन को अपने साथ जोड़े रखा. और इसके चक्कर में टीम को फाइनल तक लेकर जाने वाले कप्तान ऑयन मॉर्गन की विदाई हो गई.
और ऐसा होने के बाद ये फ्रैंचाइज मेगा ऑक्शन में एक कप्तान खोजने के इरादे के साथ आई. कप्तान के साथ इन्हें और भी कई प्लेयर्स की जरूरत थी. और इन तमाम प्लेयर्स के आने के बाद KKR की स्क्वॉड कुछ इस तरह दिखती है.
बल्लेबाज
बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर, अमन हाकिम खान
विकेटकीपर
शेल्डन जैक्सन, सैम बिलिंग्स
ऑलराउंडर
आंद्रे रसल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, नीतीश राणा, मोहम्मद नबी
गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती, चमिका करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रसिख सलाम, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, पैट कमिंस
Iyer (2)
KKR को ट्रॉफी जीता पाएंगे श्रेयस (फोटो - पीटीआई)
# पिछला सीजन कैसा रहा? कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2021 का फाइनल खेला था. टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन सबसे अहम भूमिका ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने निभाई थी. अय्यर को दूसरे पॉर्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. ओपन करते हुए उन्होंने क़रीबन हर टीम के सामने रन बनाए. साथ ही कुछ विकेट्स भी निकालीं और टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
इंडिया में खेले गए पहले पार्ट में जब शुभमन गिल के साथ नीतिश राणा ओपनिंग कर रहे थे, तब टीम ने अपने सात मुकाबलों में से पांच गंवाए थे. जबकि वेंकटेश के आने के बाद उनका प्रदर्शन काफी सुधरा और टीम फाइनल तक गई. # IPL में KKR KKR के IPL इतिहास की बात करें तो ये टीम इस टूर्नामेंट की तीसरी सबसे सफल टीम है. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने 2012 और 2014 में IPL ट्रॉफी अपने नाम की है.
2008 – लीग स्टेज
2009 – लीग स्टेज
2010 – लीग स्टेज
2011 – प्लेऑफ
2012 – चैम्पियन
2013 – लीग स्टेज
2014 – चैम्पियन
2015 – लीग स्टेज
2016 – प्लेऑफ
2017 – प्लेऑफ
2018 – प्लेऑफ
2019 – लीग स्टेज
2020 – लीग स्टेज
2021 – फाइनल #Auction का हाल IPL मेगा से पहले टीम ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. और इन्होंने बची हुई कमी ऑक्शन में पूरी कर ली. टीम ने कई बढ़िया खिलाड़ी खरीदे. इनमें से कुछ खिलाड़ी सस्ते में जबकि कुछ मोटी रकम में आए. इनके साथ ही KKR ने अपने पुराने खिलाड़ियों (पैट कमिंस, नीतीश राणा) को भी वापस जोड़ा. # ताकत अब इस स्क्वॉड के साथ कोलकाता की ताकत की बात करें तो फ्रैंचाइज ने हर डिपार्टमेंट को कवर किया है. इस टीम के पास बल्लेबाजी में खूब रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. और साथ ही किसी भी स्कोर को डिफेंड करने वाले शानदार गेंदबाज भी हैं. इस टीम के पास अच्छे ओपनर्स, सॉलिड मिडल ऑर्डर और फिनिशर्स हैं. इस टीम का स्पिन और पेस अटैक भी शानदार है.
और अगर कप्तान की बात करें तो वो भी प्रूवन है. श्रेयस अय्यर ने अपने पहले सीजन में ही दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचाया था. इसके साथ वो बल्लेबाजी में भी अच्छे टच में है. श्रीलंका, वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने खूब रन बनाए थे. # कमजोरी कोलकाता फ्रैंचाइज ने बढ़िया स्क्वॉड तैयार की है. लेकिन टीम के अंदर एक अनुभवी विकेटकीपर की कमी है. इसके अलावा फ्रैंचाइज को ये भी होप रखनी होगी कि उनका कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो. आंद्रे रसल की फिटनेस टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय होगी. साथ में उम्मीद ये भी रहेगी कि 20 ओवर के फॉर्मेट में नंबर दो से लेकर चार तक के खिलाड़ी पिच पर सेटल होने में गेंद ना बर्बाद करें. # KKR Playing 11 वेंकटेश अय्यर, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव. # प्लेऑफ के चांस हम शुरू से कह रहे हैं कि कोलकाता ने बढ़िया स्क्वॉड तैयार की है. ये एक ऐसी टीम है जो अपना बेस्ट देकर आराम से प्लेऑफ तक पहुंच सकती है. और शायद टाइटल की रेस में भी रहे. बस इसके लिए टीम के खिलाड़ियों को अपने कद के हिसाब से परफॉर्म करना होगा. और कप्तान श्रेयस अय्यर को भी फील्ड पर एक्टिव रहना पड़ेगा.