The Lallantop

KKR को हराकर क्रिस मॉरिस के बारे में क्या खुलासा कर गए संजू?

मॉरिस बने RR की जीत के हीरो

Advertisement
post-main-image
Sanju Samson ने KKR के खिलाफ बेहतरीव बैटिंग की (पीटीआई फोटो)
राजस्थान रॉयल्स को आखिरकार जीत मिल ही गई. लगातार दो मैच हारने के बाद संजू सैमसन की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा ही दिया. वानखेडे में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में संजू ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने उनके इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, मॉरिस ने चार विकेट लेते हुए KKR को 133 पर ही रोक दिया. जवाब में राजस्थान ने सिर्फ चार विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान के लिए कैप्टन संजू सैमसन 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच के बाद इन दोनों ही प्लेयर्स ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की. स्टार से बात करते हुए संजू ने कहा,
'असल में यह कमाल का था. बोलर्स पिछले चार-पांच मैचों से अच्छा कर रहे हैं. यंगस्टर्स भी और सीनियर्स भी. मैं उनकी कप्तानी करने का लुत्फ़ उठा रहा हूं. मैं सोचता हूं कि हम मॉरिस की आंखों में साफ देख सकते हैं कि हम बड़े बल्लेबाजों को आउट करने में कंपटिशन चाहते थे. मेरा सोचने का तरीका साफ है कि मैं किसी माइंडसेट के साथ नहीं आता. मैं सिर्फ अपनी बैटिंग का लुत्फ़ पसंद करता हूं, लेकिन आजकल मैं हालात के हिसाब से बैटिंग करता हूं और अपनी टीम के लिए गेम्स जीतना चाहता हूं.'
इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए मॉरिस ने मैच के बाद कहा,
'मेरे लिए सिर्फ एक क्लियर माइंड काम करता है. आज का विकेट बैटिंग के लिए आसान नहीं था, जैसा कि आपने दोनों पारियों में देखा. जाहिर है कि स्टोक्स, आर्चर, लिविंगस्टन का जाना बड़ा नुकसान है. लेकिन अभी भी हमारे पास सही व्यक्ति हैं. हालांकि मैं ये नहीं कहूंगा कि ये कौन हैं.'
लगातार हार से राजस्थान के प्लेयर्स और फैंस दोनों ही निराश थे. इस बारे में बात करते हुए मॉरिस ने कहा,
'फील्ड पर हमने काफी मज़े लिए और हमारे सपोर्टर्स ने हमें जारी रखने में मदद की. मैं सोचता हूं कि हालात बदले और द्रे रस के खिलाफ आसान नहीं होता. जैसा कि मैंने कहा, उसने पिछले गेम में अच्छे प्रहार किए थे. उसके खिलाफ खेलने का अनुभव मेरे काम आया. उम्मीद है कि इस स्क्वॉड से अभी काफी कुछ आना बाकी है. हम लड़ रहे हैं.'
KKR को हराने के बाद अब RR की टीम IPL Table में छठे नंबर पर आ गई है. टीम का अगला मैच 29 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement