The Lallantop

IPL 2020: दिल्ली से हारकर भी कार्तिक को किस बात की खुशी है?

केकेआर के लिए दिल्ली दूर रह गई.

Advertisement
post-main-image
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक.
IPL 2020 में एक और हाई स्कोरिंग मैच हुआ. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच. शारजाह में. दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य को बचाने में सफल रही. उसे चार विकेट पर 228 रन बनाए. जवाब में केकेआर की पारी आठ विकेट पर 210 रन पर ठहर गई. केकेआर के लिए ऑएन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी ने खूब कोशिश की. लेकिन कामयाबी दूर रह गई. हालांकि, मैच के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक अपनी टीम के खेल से संतुष्ट दिखे.

# कार्तिक को गर्व

कार्तिक ने मॉर्गन और त्रिपाठी के खेल की तारीफ की. कहा कि जिस तरह से उनकी टीम खेली है और आखिर तक लड़ती रही. उस पर उन्हें गर्व है. कार्तिक ने कहा,
जिस तरह लड़के खेले हैं, उस पर मुझे गर्व है. हम आखिर तक लड़ते रहे. यही हमारी टीम की आदत है. आज हमने जो प्रयास किए उससे काफी खुश हूं. हो सकता है कि 10-13 ओवरों में हमने ज्यादा चौके-छक्के नहीं लगाए. साथ ही दो-तीन विकेट भी गंवा दिए. इससे रनों का पीछा करने के दौरान झटका लगता है.
केकेआर की गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर कार्तिक का जवाब था,
सच कहूं तो दो छक्के और हम लक्ष्य हासिल कर लेते. फिर हम गेंदबाजी में लैंथ की बात ही नहीं कर रहे होते. मुझे लगा कि गेंदबाजी के लिए यह पिच कड़ी पिच होगी. इस पर गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. शायद 10 रन ज्यादा गए लेकिन ठीक है.

# नरेन पर बोले कार्तिक

इस मैच में केकेआर ने आंद्रे रसेल को बैटिंग के लिए नंबर चार पर भेजा. लेकिन वे जल्द ही कगिसो रबाडा के शिकार बन गए. हालांकि इससे पहले उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाए. रसेल के बारे में कार्तिक ने कहा,
हमें उस पर भरोसा है. विश्वास है कि वह बेस्ट है. हम मैच पर छाप छोड़ने के लिए उसे पर्याप्त समय देना चाहते थे. हम चाहते हैं कि इस बारे में काम जारी रहे.
मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन फिर से नाकाम रहे. वे इस आईपीएल में एक बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में केकेआर को बड़ी और तगड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं मिल पा रही है. इस बारे में केकेआर के कप्तान का कहना था,
ओपनिंग में बदलाव के बारे में मैंने सोचा नहीं है. शायद इस मैच के बाद ऐसा हो. मैं कोचिंग स्टाफ के साथ बैठूंगा. हमें अभी भी नरेन में भरोसा है. जब भी वह चलता है तो हमें बढ़िया शुरुआत मिलती है.
केकेआर को हराने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर है. उसने चार में से तीन मैच जीते हैं. वहीं केकेआर पांचवे पायदान पर फिसल गए. उन्हें चार मैच में दो हार और दो जीत मिली है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement