आईपीएल 2018. मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच. वानखेड़े में मैच और सचिन का बड्डे. मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में आख़िरी दो टीमों में बैठी हुई है. ये हालत तब है जब वो इस साल की डिफेंडिंग टीम है. मुंबई, काग़ज़ों पर एक बेहतरीन टीम है लेकिन मैच के दौरान कुछ न कुछ ऐसा होता ही रहा कि टीम मंजिल पर पहुंचने से पहले ही गिर पड़ रही थी. इस मैच से पहले मुंबई ने 5 मैचों में 4 मैच हारे हैं और 1 ही जीता है. मुंबई ने 23वें मैच में टॉस जीता और फिर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. ये इस आईपीएल के ज़्यादातर मैचों में देखा जा रहा है. सिर्फ 2 ही मैच ऐसे हुए हैं जिनमें किसी टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग की. मुंबई ने कुछ ही देर में अपने इस फ़ैसले को सही साबित कर दिया. न्यूज़ीलैंड के प्लेयर मिशेल मेकलेनन ने हैदराबाद के 2 विकेट झाड़ दिए. वो भी 3 गेंदों के अंतर में. वो अपना पहला ओवर फेंक रहे थे. उसकी चौथी और छठी गेंद पर उन्हें विकेट मिले. सबसे पहला विकेट उन्हें शिखर धवन का मिला. धवन पहले ही मैच से हैदराबाद की टीम की रीढ़ बने हुए हैं. उनका विकेट बड़ा विकेट है. धवन ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए. उन्हें बांधे रखा गया और इसका फायदा मुंबई को मिला. अगला विकेट रिद्धिमान साहा का गिरा. लेंथ बॉल जिसे साहा ने शरीर से दूर खेलना चाहा और बल्ले का किनारा लग गया. विकेट्स के पीछे ईशान किशन ने कैच किया.
ये भी पढ़ें:
वाघा बॉर्डर पर हसन अली ने जो तमाशा किया, उसके सबसे बड़े ज़िम्मेदार तो हम खुद हैं