The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

भारत और पाकिस्तान हॉकी मैच में टीम इंडिया ने कैसा तगड़ा खेल दिखाया?

पॉइंट्स टेबल देख कर मजा आ जाएगा!

post-main-image
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती भारतीय हॉकी टीम (क्रेडिट: हॉकी इंडिया ट्विटर)
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. बांग्लादेश में चल रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया है. भारत की तरफ से उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो जबकि आकाशदीप सिंह ने एक गोल किया. वहीं पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल जुनैद मंजूर की हॉकी से आया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सात अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. ढाका में हुए इस कमाल के मैच में भारतीय टीम की शुरुआत ज़बरदस्त तरीके से हुई. मैच के आठवें मिनट में भारत को उनका पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने अपनी मजबूत ड्रैग फ्लिक के जरिये पकिस्तान के गोल में दाग दिया. पहला क्वार्टर 1-0 पर समाप्त हुआ. दूसरे क्वार्टर में भी दबदबा भारतीय टीम का ही रहा. पाकिस्तानी गोल पोस्ट पर लगातार प्रहार किए लेकिन गोलकीपर मज़र अब्बास ने जबरदस्त गोलकीपिंग करते हुए हाफ टाइम के स्कोर को 1-0 तक ही सीमित रखा. मैच के 42वें मिनट में सुमित की बेहतरीन पास पर आकाशदीप ने रिवर्स हिट लगाते हुए भारत को एक और गोल की बढ़त दिला दी. लेकिन तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले जुनैद ने पकिस्तान की वापसी करवाई और स्कोर को 2-1 पर ला दिया. चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान ने थोड़ा अग्रेसिव खेल दिखाया और 47वें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया. हालांकि भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने पाकिस्तान को बराबरी नहीं करने दी. मैच के 53वें मिनट में भारत को उनका दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला. हरमनप्रीत ने इस बार भी कोई गलती नहीं की और अपनी नपी तुली ड्रैग फ्लिक के साथ भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में ये दूसरी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने मेज़बान बांग्लादेश को 9-0 से मात दी थी. उस मैच के हीरो रहे थे हैटट्रिक लगाने वाले दिलप्रीत सिंह. इससे पहले भारत का मुक़ाबला कोरिया के साथ हुआ था जो 2-2 से ड्रा रहा था. भारत का अगला मुक़ाबला रविवार 19 दिसंबर को जापान के साथ होगा.