New Zealand के खिलाफ Superover में जीत का जश्न मनाते Virat Kohli और Sanju Samson (फोटो BCCI)
एक और सुपर ओवर, न्यूज़ीलैंड के लिए एक और ना भूलने वाला पल. भारत की एक और जीत. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंगटन में हुए चौथे T20I मैच को शॉर्ट में इसी तरह खत्म किया जा सकता है. सीरीज में 3-0 से आगे चल रहे भारत ने सुपर ओवर तक खिंचे चौथे मैच को भी जीत लिया. तीसरे मैच को सुपर ओवर में जीतने वाले भारत ने अब पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की लीड ले ली है. इससे पहले दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर्स में 165-165 रन ही बनाए. जिसके बाद टाई हुए इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग कर सुपर ओवर में 12 रन बनाए. जवाब में भारत ने आसानी से 13 रन बनाकर मैच जीत लिया.
# एक और रोमांचक मैच
इससे पहले इस मैच में खूब ड्रामा हुआ. नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में ना खेल रहे मोहम्मद शामी का काम किया. शामी ने जिस तरह दो दिन पहले क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड को रोका था, इस मैच में सैनी और ठाकुर ने यही किया. मैच के रेगुलर टाइम में न्यूज़ीलैंड को आखिरी दो ओवर में 11 रन की जरूरत थी. जीत के लिए 166 का लक्ष्य लेकर उतरा न्यूज़ीलैंड आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन 19वां ओवर लेकर आए सैनी ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. सैनी की पहली बॉल डॉट थी, दूसरी पर हवा में गई बॉल तीन फील्डर्स के बीच गिरी और न्यूज़ीलैंड ने दो रन बटोर लिए. तीसरी और चौथी बॉल डॉट रही और ओवर की आखिरी दो बॉल्स पर 2 रन बने.
आखिरी ओवर लेकर आए ठाकुर ने अपनी पहली ही बॉल पर रॉस टेलर को डीप मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवा दिया. नए बल्लेबाज डैरेल मिशेल ने आते ही चौका जमा दिया. तीसरी बॉल पर बाई लेने के चक्कर में टिम साइफर्ट रनआउट हो गए. चौथी बॉल पर सैंटनर ने सिंगल लिया और पांचवीं बॉल पर मिशेल ने शिवम दुबे को कैच थमा दिया. आखिरी बॉल पर न्यूज़ीलैंड को दो रन की जरूरत थी. सैंटनर ने बॉल पर डीप पॉइंट की तरफ स्वीप किया और दो रन के लिए भाग पड़े. वहां दो रन संभव ही नहीं थे और यही हुआ. राहुल ने बैटिंग एंड की गिल्लियां उड़ा सैंटनर को रनआउट कर दिया. मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने एक बार फिर चेज करते हुए जीत दर्ज की. यह आठ सुपर ओवर मैचों में न्यूज़ीलैंड की सातवीं हार थी. इतना ही नहीं यह किसी भी सीरीज में पहली बार है जब लगातार दो मैच सुपर ओवर तक गए हों. भारत ने एक ही सीरीज में लगातार दो मैच सुपर ओवर में जीतकर रिकॉर्ड भी बना दिया.
इंडिया-न्यूज़ीलैंड के पहले T20I में ऋषभ पंत की वापसी पर क्या बोले KL राहुल?