The Lallantop

राहुल के विकेट पर भड़के शास्त्री-हेडेन तो मूडी बोले- अंपायर के पास और चारा ही क्या था?

केएल राहुल का विकेट. पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों की विफलता से ज्यादा चर्चित बस यही एक चीज रही. इस चर्चा में दो पक्ष बने. और दोनों ने क्या कहा, वो हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
राहुल के विकेट से गुस्साए हैं रवि शास्त्री (PTI File)

केएल राहुल बहुत गुस्से में हैं. साथ ही गुस्सा है भारत की जनता. इन सबका मानना है कि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में राहुल को गलत तरीके से आउट दिया गया. ग्राउंड अंपायर द्वारा राहुल को नॉट-आउट बताया गया था. लेकिन थर्ड अंपायर ने ये कॉल बदल दी. और इसी बात से बवाल मचा है.

Advertisement

इस डिसीजन को लेकर पूरी दुनिया से रिएक्शन आ रहे हैं. रिएक्ट करने वालों में कॉमेंट्री टीम में शामिल दिग्गज भी हैं. इस विकेट पर रिएक्ट करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपनर मैथ्यू हेडेन ने कहा,

'गेंद के गुजरते वक्त, उनका पैड और बैट एक साथ नहीं था. स्निकोमीटर पर आई लाइंस बैट के पैड से लगने की हैं, असल में ये तब आईं जब गेंद बल्ले के किनारे से जा चुकी थी. क्या स्निको ने बैट का पैड से लगने का साउंड पकड़ा? हम कयास लगा रहे हैं कि स्निको ने शायद बल्ले का बाहरी किनारा पकड़ा, लेकिन शायद ये ऐसा मामला नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus Perth Test में 'गंभीर' कॉल, सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई!

हालांकि, इसी मामले में पूर्व अंपायर साइमन टॉफ़ेल की अलग राय है. 7 क्रिकेट के मुताबिक, स्निको में स्पाइक जब आई, जब बल्ला पैड तक नहीं पहुंचा था. जिसका अर्थ साफ है कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया था. टॉफ़ेल बोले,

'हमने साइड ऑन में देखा कि रियल टाइम स्निको में स्पाइक उस वक्त थी, जब बल्ला पैड से दूर था. बल्ले का निचला हिस्सा पैड तक नहीं पहुंचा था. अगर रीप्ले पूरा दिखाया जाता, तो शायद स्निको पर एक और स्पाइक आती, जो बल्ले के पैड से टकराने से बनती.'

Advertisement

फ़ॉक्स क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा,

'मेरा शुरुआती रिएक्शन था कि क्या थर्ड अंपायर के पास इस फैसले को पलटने के लिए पर्याप्त सबूत थे? ऑन फ़ील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था. क्या उन्होंने सहमत होने के लिए पर्याप्त सबूत देखे? ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं देखे.'

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर बोले,

‘यह बहुत खराब कॉल थी. मैं सोचता हूं कि ऑन-फ़ील्ड अंपायर ने सही फैसला लिया था. संतोषजनक सबूत नहीं थे.’

लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियन ऑल-राउंडर टॉम मूडी का मानना है कि थर्ड-अंपायर के पास आउट देने के अलावा, कोई और चारा नहीं था. ABC पर वह बोले,

‘मैं नहीं सोचता कि उनके पास इसे आउट देने के अलावा कोई विकल्प था.’

राहुल 47 के टोटल पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 26 रन का योगदान दिया. राहुल से पहले, विराट कोहली पांच जबकि देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो चुके थे. जबकि, इनके बाद ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर के विकेट्स गिरे. जुरेल ने 11 और सुंदर ने चार रन का योगदान दिया. भारत ने 73 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद, ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी के बीच एक अहम साझेदारी हुई.

वीडियो: BCCI से IPL की किस बात पर नाराज़ हैं Ricky Ponting?

Advertisement