यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) इस वक्त हर तरफ छाए हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जो मार दिया है. और तो और दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 143 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस पारी के दौरान यशस्वी ने कई रिकॉर्ड बनाए. मगर सोशल मीडिया पर यशस्वी किसी और वजह से चर्चा में हैं
यशस्वी के शतक और रिकॉर्ड से ज्यादा 'गाली' का वीडियो वायरल, किस पर भड़के कि...
विराट को बताते हुए किस पर भड़के कि यशस्वी लड़खड़ा गए...
.webp?width=360)
दरअसल यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो विराट कोहली के साथ मिलकर एक रन दौड़ते हैं. इसी दौरान यशस्वी के सामने शायद कोई खिलाड़ी आ जाता है. ऐसे में यशस्वी को गुस्सा आ जाता है. और वो कुछ अपशब्द या आसान भाषा में कहें 'गाली' देते नजर आ रहे हैं. वे गाली देते हुए विराट कोहली को ये बात बताते हैं. हालांकि यशस्वी ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन वीडियो में गेंदबाज केमार रोच उनके सामने आते दिख रहे हैं.

अब बात यशस्वी की पारी की करें तो युवा बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें इंडियन क्रिकेटर बन गए. इस लिस्ट में वो सिर्फ़ तीसरे ओपनर हैं. पर यशस्वी जायसवाल का ये शतक बेहद खास रहा. डेब्यू करते हुए वो अवे टेस्ट मैच में सेंचुरी मारने वाले इकलौते भारतीय ओपनर हैं. होम टेस्ट में भारत के लिए ये कारनामा शिखर धवन मोहाली और पृथ्वी शॉ राजकोट में कर चुके हैं.
यशस्वी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ ये भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इन दोनों ने वसीम जाफर और विरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. जाफर और सहवाग ने 2006 में सेंट लूसिया टेस्ट में 159 रन जोड़े थे. साथ ही 21 साल 196 दिन की उम्र वाले यशस्वी अब डेब्यू में सेंचुरी मारने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बन गए. उनसे कम उम्र में पृथ्वी शॉ, अब्बास अली बेग और गुंडप्पा विश्वनाथ यह काम कर चुके हैं.
मैच के बारे में बताते चलें तो वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 2 विकेट खोकर 312 रन बना चुकी है. यशस्वी 143 और कोहली 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा 103 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए.
वीडियो: इशान, सिराज और शुभमन गिल के ये कैच तो बहुत कमाल थे