डिकॉक ने तोड़े 'विराट' रिकॉर्ड्स, जयसूर्या, संगकारा, गिलक्रिस्ट सब रह गए पीछे
साउथ अफ्रीकी ओपनर Quniton De Kock ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ अपना सातवां शतक जड़ दिया. इसी के साथ उन्होंने Sanath Jayasuriya के भारत के खिलाफ सबसे कम पारियों में सात शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

साउथ अफ्रीकी ओपनर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में दमदार शतक लगाया. शुरुआती दो मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, डिकॉक ने विशाखापत्तनम में 80 बॉल्स में अपनी सेंचुरी पूरी की. क्विंटन डिकॉक को भारत के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. उनका भारत में रिकॉर्ड शानदार है. यही कारण है कि उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स बना दिए. साथ ही कई दिग्गजों के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli), सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya), एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) जैसे कई दिग्गज शामिल हैं. वहीं, उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के भी एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
डिकॉक ने रचा इतिहासओपनर क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ नौ बार 50 से अधिक स्कोर बनाया है और उसमें से सात बार उन्होंने इसे सेंचुरी में बदला है. इस बार भी तीसरे मैच के दौरान उन्होंने ये कारनामा दोहराया है. क्विंटन डिकॉक ने श्रीलंका के दिग्गज सनत जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम था. उन्होंने 85 पारियों में सात शतक लगाए थे, लेकिन डिकॉक ने सिर्फ 24 पारियों में 7 शतक जड़ दिए हैं.
वहीं, भारत में उन्होंने अब तक जब भी 50+ स्कोर किया है, हर बार उसे सेंचुरी में तब्दील किया है. उन्होंने अपनी इस पारी के साथ जो रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. कन्वर्जन रेट के मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही बतौर विकेटकीपर सेंचुरी लगाने के मामले में कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. अब एक नज़र उन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं, जो डिकॉक ने अपनी इस पारी के साथ अपने नाम किए हैं.
वनडे में 50 से 100 का सबसे बढ़िया कन्वर्जन रेट
41.81% - क्विंटन डिकॉक
41.40% - विराट कोहली
40.91% - हाशिम आमला
40% - डेविड वॉर्नर
38.78% - शाई होप
सबसे ज्यादा शतक बतौर विकेटकीपर
23 - कुमार संगकारा
23 - क्विंटन डिकॉक
19 - शाई होप
16 - एडम गिलक्रिस्ट
11 - जोस बटलर
10 - एबी डिविलियर्स, एमएम धोनी
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI शतक
7 - क्विंटन डिकॉक (23 पारियां)
7 - सनत जयसूर्या (85 पारियां)
6 - एबी डिविलियर्र्स (32 पारियां)
6 - रिकी पोंटिंग (59 पारियां)
6 - कुमार संगकारा (71 पारियां)
ये भी पढ़ें : 20 मैचों बाद भारत जीत पाया टॉस, राहुल की इस तरकीब ने खेल कर दिया
अपने देश से बाहर सबसे किसी एक देश में सबसे ज्यादा शतक
7 - सचिन तेंदुलकर (यूएई)
7 - सईद अनवर (यूएई)
7 - एबी डिविलियर्स (भारत)
7 - रोहित शर्मा (इंग्लैंड)
7 - क्विंटन डिकॉक (भारत)
बतौर विकेटकीपर किसी विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सेंचुरी
7 - क्विंटन डिकॉक vs भारत
6 - एडम गिलक्रिस्ट vs श्रीलंका
6 - कुमार संगाकारा vs भारत
5 - कुमार संगाकारा vs बांग्लादेश
4 - क्विंटन डिकॉक vs श्रीलंका
4 - कुमार संगाकारा vs इंग्लैंड
इससे पहले, केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने इसी के साथ वनडे में लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म कर दिया. भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को प्लेंइग XI में शामिल किया है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने नांद्रे बर्गर और टोनी डिजॉर्जी के चोटिल होने के कारण उनकी जगह पर रेयान रिकल्टन और ओटनील बार्टमैन को टीम में शामिल किया है.
मैच में क्या हुआ?वहीं, मैच की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 270 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए. 89 बॉल्स की पारी में डिकॉक ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को 4-4 सफलताएंं मिलीं. कुलदीप ने मार्को येन्सन, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश और लुंगी एनगिडी को अपना शिकार बनाया. वहीं, प्रसिद्ध ने डिकॉक, मैथ्यू ब्रिट्जके, एडेन मार्करम और बार्टमैन को चलता किया. वहीं, रविंद्र जडेजा और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली. 3 मैचों की सीरीज के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. रांची में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रायपुर में वापसी करते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.
वीडियो: Shukari Conrad की किस बात से नाराज थे विराट कोहली

.webp?width=60)

