The Lallantop

मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को लेकर क्या कहा?

टीम इंडिया ने पहले T20 मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की

post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

भारत ने पहले T20I मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की है. बोलर्स के कमाल के प्रदर्शन के बाद राहुल और सूर्यकुमार के बीच हुआ पार्टनरशिप की बदौलत टीम ने मुकाबले को जीता. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) काफी खुश नजर आए.

मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर महज़ 106 रन बनाए. लेकिन 107 रन के आसान से दिख रहे लक्ष्य को हासिल करना टीम इंडिया के लिए भी आसान नहीं रहा. शुरुआती विकेट खोने के बाद राहुल और सूर्युकमार ने नाबाद 93 रन की साझेदारी कर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. मैच के बाद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप ऐसा मुकाबला खेलते हैं, तब आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

# Rohit ने मैच के बाद क्या कहा?

जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पता था कि इस पिच पर गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी लेकिन हमें नहीं पता था कि पूरे 20 ओवरों तक मदद रहेगी. उन्होंने कहा,

‘इस विकेट पर रन चेज बिल्कुल भी आसान नहीं था. जब आप ऐसा मैच खेलते हैं, तब आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. आप समझते हैं कि टीम को कठिन परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है. हमें पता था कि इस पिच पर गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी, लेकिन ये नहीं पता था कि पूरे 20 ओवरों तक मदद मिलती रहेगी. पिच पर नमी थी. हमें पता था कि यह रन चेज आसान नहीं होगा. आपको कंडीशन को समझकर अपने शॉट का सेलेक्शन करना होगा. हमने शुरू में दो विकेट गंवाए लेकिन केएल और सूर्या के बीच की साझेदारी ने हमें जीत तक पहुंचाया.’

#Rohit ने अर्शदीप की तारीफ की

साथ ही भारतीय कप्तान इस मैच में टीम के बोलर्स के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए. खासकर अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा,

‘हमने अच्छी शुरुआत की और जल्दी ही 5 विकेट झटके, यही टर्निंग पॉइंट था. कंडीशन जो भी हो, आपको अपने प्लान पर अमल करना होता है. हमारे गेंदबाज़ों ने ठीक वैसा ही किया. इस पिच पर बोलर्स के लिए मदद थी और मदद मिलने पर अर्शदीप और चाहर ने अच्छा प्रदर्शन किया.’

#IND vs SA मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो इंडिया ने टॉस जीता और बोलिंग करने का फैसला किया. अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने अपने कैप्टन के फैसले को सही साबित किया. दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया. वेन पार्नेल ने 24 और महाराज ने 41 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के जैसे-तैसे 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन तक पहुंचाया. भारत के लिए अर्शदीप ने 3 जबकि हर्षल और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिया.

जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत भी काफी खराब रही. कैप्टन रोहित शर्मा शून्य और विराट कोहली तीन रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई. जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीम्स के बीच दूसरा T20 मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा.

संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए या नहीं, देख लीजिए