The Lallantop

किवी टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने डाली ड्रीम बॉल

ये भी बताया, इसका प्रोसेस क्या रहा.

Advertisement
post-main-image
न्यूजीलैंड को शुरूआती तीन झटके दिए थे सिराज ने (फोटो - एपी)
भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज़ ने न्यूज़ीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर को डाली गेंद को अपनी ड्रीम बॉल बताया है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने मेहमान टीम को महज़ 62 रन पर ऑल-आउट कर दिया था. जिसमें अश्विन के चार विकेट के अलावा, मोहम्मद सिराज ने तीन शुरुआती विकेट झटके.   दूसरे दिन के खेल के बाद मोहम्मद सिराज ने ढेर सारी चीज़ों पर बात की. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर को डाली गई बॉल किसी भी तेज़ गेंदबाज के लिए ड्रीम बॉल होती. उन्होंने कहा,
‘प्लान ये था कि हमने इन-स्विंग गेंद के लिए फील्ड सेट की थी. और लक्ष्य था कि गेंद उनके पैड को हिट करवाएं. लेकिन जिस तरह से मैं अपनी लय बना रहा था, तो मैंने सोचा कि क्यों ना आउटस्विंग गेंद डाली जाए. ये किसी भी गेंदबाज के लिए ड्रीम डिलीवरी थी.’
T20 विश्वकप के बाद जयपुर में खेले गए पहले T20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद सिराज कई दिनों बाद ट्रेनिंग के लिए लौटे. वापसी के बाद अपनी लय हासिल करने और प्रैक्टिस पर सिराज ने कहा,
‘इंजरी से लौटने के बाद जब मैंने अपनी ट्रेनिंग शुरू की तो मैंने बहुत सारी सिंगल विकेट डिलीवरी की. इस लक्ष्य के साथ की मेरी गेंद को खूब स्विंग मिले. यही मेरा फोकस था. मैंने सोचा कि जब भी मुझे टेस्ट मैच में मौका मिले, मुझे एक एरिया में हिट करना है. इसी ने मेरी लय बनाने में मदद की.’
सिराज ने ये भी बताया कि मैच में कैसे उन्होंने किवी बल्लेबाज़ों को परेशान किया. उन्होंने बताया कि
‘मैं अपनी गेंद को स्टम्प पर मारना चाहता था. और लगातार एक एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था. क्योंकि ये बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करता है. अगर आप ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाज़ी करना शुरू करते हैं तो बल्लेबाज गेंद छोड़ना शुरू कर देते हैं.’
न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में सिराज ने सिर्फ चार ओवर फेंके. जिसमें उन्होंने मात्र 19 रन देकर तीन विकेट निकाले. इस पर सिराज ने कहा,
‘मैं जानता था कि इस पिच पर मुझे तीन से चार ओवर ही मिलेंगे. इसलिए मैं पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करना चाहता था.’
दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन के खेल में भी आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है. आखिरी अपडेट मिलने तक भारत ने दूसरी पारी में 517 रन से अधिक की लीड ले ली है. जबकि उसके चार विकेट अब भी बाकी हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement