The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हरियाणा से चेन्नई अश्विन के पास क्यों गए थे जयंत यादव?

अश्विन ने एजाज़ के 10 विकेट पर किस्मत का ज़िक्र कर दिया.

post-main-image
टीम की तारीफ कर रहे हैं अश्विन (फोटो -एपी)
Ind vs NZ के बीच खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज़ भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है. चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया ने पहले सेशन में ही न्यूजीलैंड की टीम को समेट कर खेल को डेढ़ दिन पहले ही खत्म कर दिया. दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को जीत के लिए पांच विकेट की ज़रूरत थी. चौथे दिन जयंत यादव बोलिंग के लिए आए और न्यूज़ीलैंड की चार विकेट निकालकर मैच को फटाक से खत्म कर दिया. किवी टीम की आखिरी विकेट अश्विन ने निकाली और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ भी जीत ली. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी पारी की बात की जाए तो जयंत यादव के चार विकेट के अलावा अश्विन ने भी चार विकेट निकाले. इस शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के बाद अश्विन ने ढेर सारी बातें की. आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा. मैच के बाद रवि अश्विन ने सबसे पहले पिच की तारीफ़ करते हुए कहा,
‘मुझे इस पिच पर मज़ा आया, पिच पर घुमाव था. ये एक शानदार पिच थी. जब भी आप वानखेड़े में आते हैं तो कुछ ना कुछ देखने को मिलता ही है.’
पिच के अलावा उन्होंने न्यूज़ीलैंड टीम के स्पिनर एजाज़ पटेल की भी तारीफ की. अश्विन ने कहा,
'मेरे गेंदबाज़ी करने से पहले, एजाज़ ने शानदार गेंदबाज़ी की थी. उसने सही जगह पर गेंद डाली. मुझे उसकी गेंदबाज़ी देखने में मज़ा आया. मुझे तो ऐसा लगता है कि ये उनकी किस्मत में लिखा हुआ था.’
एजाज़ के अलावा अश्विन ने अपनी टीम के गेंदबाजों पर भी बात की. अश्विन बोले,
‘जयंत और मेरे बीच 2014 से अच्छे रिश्ते रहे हैं. जब वो हरियाणा से चेन्नई खासतौर पर मुझसे गेंदबाजी को लेकर चीज़ें डिस्कस करने के लिए आया था. वहीं अक्षर के साथ तो मैं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स वाले दिनों से खेल रहा हूं.’
भले ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अश्विन ने उम्दा गेंदबाज़ी की हो. लेकिन भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी वो इसी फॉर्म को जारी रखना चाहते हैं. अश्विन ने कहा,
‘मैं साउथ अफ्रीका सीरीज़ में अहम भूमिका निभाना चाहता हूं. और वहां भी सीरीज जीत के साथ खत्म करना चाहता हूं.’
#मैच की बात? इस पूरे मैच की बात की जाए तो मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए. जिसमें सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने 150 और अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेली. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा शून्य पर पवेलियन लौटे थे. पहली पारी में भारतीय टीम की सारी विकेट एजाज़ पटेल ने निकाली थी. 325 के जवाब में न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 62 रन पर ही सिमट गई. टीम के लिए काइल जेमीसन ने सबसे ज्यादा 17 रन की पारी खेली. किवी टीम की पहली पारी में भारतीय टीम के लिए अश्विन ने चार और सिराज ने तीन विकेट निकाले थे. दूसरी पारी में 263 रन की लीड के बावजूद टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की. इस पारी में टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने 62, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 47 रन की पारी खेली. टीम ने कुल 539 रन की बढ़त लेकर पारी घोषित कर दी. मैदान पर 540 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को अश्विन ने शुरुआती झटके दिए. अश्विन ने टीम के तीन विकेट निकाले और तीसरे दिन के खेल में ही न्यूज़ीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेजने में अहम रोल प्ले किया. मैच के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड ने एक घंटे के अंदर बाकी बची पांच विकेट खो दिए और भारत ने 1-0 से ये सीरीज़ अपने नाम कर ली.