The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

10 विकेट लेकर एजाज़ पटेल ने अनिल कुंबले और मुंबई कनेक्शन पर क्या कहा?

एजाज़ ने इस मौके पर किसे किया मिस.

post-main-image
अपनी फेवरेट विकेट पर क्या बोले एजाज़ पटेल (फोटो - एपी)
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने किवी टीम पर 332 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली है. जबकि उसके 10 विकेट अब भी बाकी हैं. दिन के खेल में भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया के सभी 10 विकेट लेकर एजाज़ पटेल ने कमाल कर दिया. भारत के 325 रन के जवाब में मेहमान टीम महज़ 62 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. अश्विन-सिराज और गेंदबाज़ों के आगे किवी टीम के एक बल्लेबाज़ की नहीं चली. भारतीय टीम ने दिन के खेल में बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन शनिवार की चर्चा का केंद्र रहे एजाज़ पटेल. एजाज़ क्रिकेट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. मैच के बाद 10 विकेट लेने पर अपनी बात रखते हुए एजाज़ पटेल ने कहा,
‘मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए ये काफी खास मौका है. मेरे लिए दुर्भाग्य की बात ये है कि वो यहां कोरोना की वजह से मौजूद नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए काफी विचित्र पल है. मुझे नहीं लगता कि आप कभी ये विश्वास करेंगे की आप ऐसा कुछ हासिल कर सकते हैं. इसलिए मेरे लिए करियर में ये करना बहुत स्पेशल है.’
10 विकेट लेने वाले जिम लेकर, अनिल कुबंले वाली लिस्ट में आने पर एजाज़ बोले,
‘मुझे लगता है मैं बहुत लकी हूं. कायनात मेरे साथ थी कि मैं मुम्बई में ऐसा कुछ कर पाया. यहां जन्म लेना और यहां वापस आकर ऐसा करना बहुत खास है. मैं कुंबले सर के साथ बहुत शानदार कंपनी में आ गया हूं.’
इसके साथ ही एजाज़ ने 10 विकेट में से अपनी फेवरेट विकेट पर कहा,
‘सच कहूं तो कोई एक नहीं है. बस कुछ अच्छी लय में आने की कोशिश कर रहा हूं, ये लगातार करना है और बल्लेबाजों से अच्छे सवाल पूछने हैं.’
#मैच में क्या चल रहा है? मैच की तरफ नज़र घुमाएं तो दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम 325 रन पर ऑल- आउट हो गई थी. भारतीय टीम के 10 विकेट एजाज़ पटेल ने निकाले. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने 150, अक्षर पटेल ने 52 और शुभमन गिल ने 44 बनाए थे. 325 के बदले में न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई. उनकी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन काइल जेमीसन ने 17 और कप्तान टॉम लेथम ने 10 रन बनाए. भारत के लिए आर. अश्विन ने चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट निकाले. दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की दूसरी पारी भी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए इस बार ओपनिंग करने मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा उतरे हैं. स्टम्पस होने तक दोनों खिलाड़ियों ने 21 ओवर में 69 रन बना लिए हैं.