The Lallantop

दूसरे दिन 10 विकेट और तीसरे दिन इतने सारे रिकॉर्ड्स बना गए एजाज़ पटेल

भारत में ऐसा प्रदर्शन किसी स्पिनर ने नहीं किया.

Advertisement
post-main-image
एजाज़ पटेल और रिकॉर्डस (फोटो - एपी)
एजाज़ पटेल. न्यूज़ीलैंड के इस गेंदबाज के एक पारी में 10 विकेट निकालने वाले कारनामे के बारे में तो आप अब तक जान ही गए होंगे. लेकिन दूसरे दिन 10 विकेट निकालने के बाद मैच के तीसरे दिन भी एजाज़ ने कई खास रिकॉर्ड्स बनाए. वानखेड़े में खेले जा रहे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एजाज़ पटेल ने कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बनाए आइये जाते हैं. # तीसरे दिन एजाज़ के रिकॉर्ड्स? # मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी में एजाज़ ने चार विकेट निकाले. जिनमें मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और जयंत यादव के विकेट शामिल रहे. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ एजाज़ पटेल वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 21 साल पहले इयान बोथम द्वारा बनाया गए रिकॉर्ड को तोड़ा. 1980 में जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आया था. उस समय इयान ने इसी मैदान पर 106 रन देकर 13 विकेट निकाले थे. 2016 में इयान के इस रिकॉर्ड के करीब आने की कोशिश भारत के आर. अश्विन ने ज़रूर की थी. इंग्लैड के खिलाफ इसी मैदान पर अश्विन ने 167 रन देकर 12 विकेट निकाले थे. # एजाज़ के एक टेस्ट मैच में 14 विकेट भारत के खिलाफ किसी भी गेंदबाज़ का बेस्ट बोलिंग फिगर भी बन गया है. एजाज़ के इस शानदार प्रदर्शन से पहले ये रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के इयान बोथम के नाम ही था. इससे पहले 1980 में वानखेड़े स्टेडियम में 106 रन देकर 13 विकेट वाला प्रदर्शन ही भारत के खिलाफ किसी गेंदबाज़ का बेस्ट परफॉर्मेंस था. # एजाज़ के नाम एक टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए दूसरा बेस्ट बोलिंग फिगर दर्ज हो गया है. इस लिस्ट में टॉप पर अब भी सर रिचर्ड हेडली हैं. साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 123 रन देकर 15 विकेट निकाले थे. इस लिस्ट में एजाज़ से नीचे तीसरे नंबर पर डेनिएल विटोरी का नाम आता हैं. साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 149 रन देकर 12 विकेट निकाले थे. # एजाज़ पटेल मुंबई टेस्ट की कमाल गेंदबाज़ी के साथ एक मैच में भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी स्पिनर भी बन गए हैं. इनके 14 विकेट से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ’कीफ के नाम था. साल 2017 में पुणे में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ़ 12 विकेट चटकाए थे. 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के ही जेसन क्रेज़ा ने भी 12 विकेट चटकाए थे. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने किवी टीम के सामने 440 रनों का लक्ष्य रखा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement