The Lallantop

मयंक की शतकीय पारी पर खेल के बाद उनके साथी ने क्या कहा?

खुद शतक नहीं बना रहे उस पर भी बात की.

Advertisement
post-main-image
मयंक अग्रवाल ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. फोटो: AP
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल का जलवा रहा. मयंक अग्रवाल ने लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया और भारतीय पारी को ढहने से रोका. पहले दिन के खेल में भारत ने चार विकेट गंवाकर 221 रन बनाए. भारत के चारों विकेट स्पिनर एजाज़ पटेल के नाम रहे. भारत 221 रनों तक पहुंचा. जिसमें भारत की ओपनिंग जोड़ी का अहम योगदान रहा. मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर शुभमन गिल ने भारत को 80 रनों की शुरुआत दी. बाद में श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमन साहा ने भी अहम पारियां खेल टीम इंडिया के लिए पहले दिन का खेल खत्म किया. पहले दिन के खेल के बाद शुभमन गिल ने आकर मयंक अग्रवाल की पारी की तारीफ की. साथ ही टीम के प्रदर्शन पर भी बात की. शुभमन ने कहा कि मयंक की ये पारी यादगार है. शुभमन गिल ने अपने साथी मयंक अग्रवाल के शतक पर कहा,
''ये एक बेहतरीन पारी थी, उन्होंने पहले मैच में ज्यादा रन नहीं बनाए. उन्होंने मैदान में आकर एक दृढ़ और शानदार पारी खेली. वो दिन में 250 गेंदें खेलने में कामयाब रहे और नॉट-आउट लौटे जो कि कमाल है.''
मयंक की तारीफ के बाद शुभमन गिल ने अपनी पारी का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे. शुभमन ने कहा,
''मैं अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था. मेरे पास मौका था कि मैं बड़ी पारी खेलकर जाउं. लेकिन बदकिस्मती से मैं ये मौका गंवा बैठा. बदकिस्मती से पिछले 10 मैचों में मैं शतक नहीं बना पाया हूं. लेकिन ये मेरी एकाग्रता की कमी की वजह से नहीं है.''
शुभमन ने विकेट किस तरह से खेल रही है. इस पर भी बात की. उन्होंने बताया,
''इस विकेट पर पेसर्स के लिए तो नहीं लेकिन हां स्पिनर्स के लिए अच्छी मदद है. कुछ गेंदें टर्न कर रहीं थीं. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा विकेट थोड़ा सेटल हो जाएगा. हालांकि गेंद की लाइन में खेलना बेहद ज़रूरी है.''
भारतीय टीम मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन बेहतर स्थिति में दिख रही है. मैच के दूसरे दिन अगर मयंक अग्रवाल और ऋद्धिमन साहा अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं तो भारत मज़बूत स्थिति में पहुंच जाएगा. दिन का खेल खत्म होते वक्त मयंक अग्रवाल 120 जबकि ऋद्धिमन साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement