The Lallantop

श्रेयस अय्यर के प्लेइंग इलेवन वाले बयान पर भड़के फैन्स, बोले- 'अब टीम सिर्फ राजनीति...'

IND vs ENG: नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद Shreyas Iyer ने प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने को लेकर बड़ा खुलासा किया. इसको लेकर फैन्स के तरह-तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया (फोटो: PTI)

टीम इंडिया ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहला वनडे मैच आसानी से जीत लिया. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले को इंडियन टीम ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने 249 रनों के टारगेट को 38.4 ओवर्स में ही चेज कर लिया. मैच के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer playing XI) ने प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने को लेकर बड़ा खुलासा किया. जिसे सुनकर फैन्स भड़क गए. फैन्स ने टीम मैनेजमेंट को काफी कुछ सुना दिया.

Advertisement

अय्यर के मुताबिक वो पहले वनडे में नहीं खेलने वाले थे. वो तो विराट कोहली इंजर्ड हो गए, इस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. वो भी मैच से एक रात पहले. अय्यर ने मैच के बाद कहा,

मैं मैच से पहले वाली रात मूवी देख रहा था. मैं और जगने वाला था लेकिन तभी मुझे कप्तान का कॉल आया और उन्होंने मुझे बताया कि मैं पहले वनडे में खेल सकता हूं, क्योंकि विराट को घुटने में सूजन आ गई है. जिसके बाद मैं तुरंत अपने कमरे में जाकर सो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अक्षर को पूरी प्लानिंग के साथ मिला था बैटिंग में प्रमोशन, रोहित ने मैच के बाद खोला राज!

उनके इस बयान से फैन्स भी चौंक गए. फैन्स की तरफ से सोशल मीडिया पर तरह-तरह का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा,

बस एक बढ़िया पीआर टीम रखो भाई…

Advertisement

एक और यूजर ने लिखा,

यह बताता है कि गौतम गंभीर और रोहित का सोचने का तरीका कितना अजीब है. सालों से नंबर 4 की समस्या थी. एक खिलाड़ी आया, शानदार प्रदर्शन किया, वर्ल्ड कप में 500 रन बनाए, और अब उसी को टीम से बाहर करने की बात हो रही है? ये कैसी सोच है भाई.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

BCCI खत्म हो चुका है. अब टीम सिर्फ राजनीति के दम पर चल रही है. आजकल अच्छा PR होना सबसे ज़रूरी हो गया है.

एक और यूजर ने लिखा,

युवा खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाना और ऐसे खिलाड़ियों को खिलाना जो फॉर्म में भी नहीं हैं, ये गलत है.  BCCI, यह बिल्कुल भी सही नहीं है.

बैटिंग में किया कमाल

अय्यर के बैटिंग की बात करें तो उन्होंने पहले वनडे में 36 बॉल पर 59 रनों की धुआंधार पारी खेली. अय्यर ने इस दौरान जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट बॉल का भी डंटकर सामना किया और उसपर बैक टू बैक सिक्स भी लगाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए. इस मैच में टीम इंडिया ने यशस्वी जयसवाल को भी मौका दिया. जिस वजह से बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव करने पड़े. यशस्वी ने रोहित के साथ ओपनिंग की. रेगुलर ओपनर शुभमन गिल को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आना पड़ा.

मैच के बारे में बताएं तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई.  जोस बटलर ने 52 जबकि जैकब बेथल ने 51 रन की पारी खेली. वहीं फिल सॉल्ट ने 43 रन बनाए. भारत के लिए हर्षित के अलावा जडेजा ने भी तीन विकेट लिए. जबकि अक्षर, कुलदीप और शमी को एक-एक विकेट मिला.इस टारगेट को टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.  शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रनों का योगदान दिया.

 

वीडियो: IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर से ज्यादा चर्चा इस प्लेयर की है!

Advertisement