The Lallantop

कुलदीप ने बीच मैदान दौड़ाकर एक चीज मांगी, लेकिन रोहित...

रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और DRS. एक लाइन में जब भी ज़िक्र आएगा, कुछ ना कुछ कांड ही होगा. वाइज़ाग में भी हुआ. रोहित ने कुलदीप के कहने पर DRS नहीं लिया, सही साबित हुए और फिर कुलदीप की मौज ले ली.

post-main-image
लेफ़्ट से राइट देखिए, कैच, कुलदीप की याचना और रोहित की मौज़ (स्क्रीनग्रैब)

रोहित शर्मा. मैदान पर अक्सर हंसी-मजाक करते दिखते हैं. रोहित को अक्सर अपने टीममेट्स की टांग खींचते भी देखा जाता है. और ऐसा ही कुछ हुआ रविवार, 4 फरवरी को वाइज़ाग में. भारत-इंग्लैंड टेस्ट का तीसरा दिन. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू ही की थी. तीसरा ओवर. जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद. बुमराह लगातार अच्छी बोलिंग कर रहे थे. उनकी ये गेंद इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली के बल्ले के बहुत क़रीब से गुज़री.

लगा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया. भारत ने अपील भी की. लेकिन अंपायर उनसे सहमत नहीं हुआ. ऐसे में विकेटकीपर केएस भरत और कुलदीप यादव दौड़ते हुए कप्तान के पास आए. और DRS लेने की बात करने लगे. खासतौर से कुलदीप इस DRS में ज्यादा इंट्रेस्टेड थे. दोनों में से किसी एक ने ये भी कहा कि आवाज़ आई है. लेकिन रोहित नहीं माने. उन्होंने DRS लेने से मना कर दिया. रीप्ले में पता चला कि रोहित का फैसला सही था. गेंद क्रॉली के बल्ले से ठीकठाक दूर होकर निकली थी.

यह भी पढ़ें: थैंक यू... गिल ने मारी सेंचुरी तो बोल पड़े तेंडुलकर और केपी!

और ऐसा देखते ही रोहित ने कुलदीप की ओर देखकर मौज लेते हुए ताली बजाई और फिर उन्हें अंगूठा भी दिखाया. इस पूरे मामले में एक और मजेदार बात थी. कुलदीप इस वक्त स्क्वॉयर लेग पर फ़ील्डिंग कर रहे थे. और ऐसे में उनके द्वारा ये सही से देख पाना संभव ही नहीं था, कि गेंद ने क्रॉली के बल्ले का किनारा लिया है या नहीं.

यह पहली बार नहीं है, जब रोहित ने कुलदीप के कहने पर DRS ना लिया हो. इस मामले में रोहित को कुलदीप पर जरा भी यक़ीन नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एक वनडे मैच में तो रोहित ने कुलदीप को हौंक भी दिया था. कुलदीप ना सिर्फ ग़लत DRS के लिए बोलते हैं, बल्कि कई बार तो साफ आउट होने पर भी वह DRS नहीं लेते. जैसे, बीते वर्ल्ड कप के दौरान.

इंग्लैंड के खिलाफ़ मैच में कुलदीप ने लियम लिविंगस्टन के खिलाफ़ DRS नहीं लिया था. जबकि रीप्ले में साफ था कि गेंद विकेट्स को हिट करती. यानी DRS लेने पर कुलदीप को ये विकेट मिलता. इसके लिए रोहित ने बोला भी था, लेकिन कुलदीप नहीं माने थे. और बाद में इसके लिए उन्हें रोहित से डांट भी पड़ी.

बात इस टेस्ट की करें, तो तीसरे दिन कुल ग्यारह विकेट गिरे. इसमें से दस तो भारत के ही रहे. टीम इंडिया की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई. शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 104 रन बनाए. इंग्लैंड को अब जीत के लिए चौथी पारी में 399 रन बनाने हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं. ज़ैक क्रॉली के साथ रेहान अहमद नाबाद लौटे. भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड 253 पर सिमट गया था.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की धारदार बॉलिंग को लेकर एलिस्टर कुक और स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्या कहा?