इंग्लैंड की बैज़बॉल को इंडिया ने बुरी तरह से पीटा. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया. लेकिन इस हार के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हिम्मत नहीं हारी है. धर्मशाला टेस्ट के बाद उन्होंने साफ कहा कि हमें बेहतर टीम ने हराया.
मर्दाना हैं हम, एक सीरीज़ से बैज़बॉल... बुरी तरह से हारे बेन स्टोक्स को सुनिए!
Ben Stokes की टीम भारत में बुरी तरह से टेस्ट सीरीज़ हारी. लेकिन कप्तान साब इस हार के बाद भी हिम्मत नहीं हार रहे हैं. उनका कहना है कि वे लोग इतनी जल्दी बैज़बॉल से पीछे नहीं हटेंगे.

स्टोक्स बोले,
'सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के बाद से ही, हम काफी मर्दाना हैं और हम इतने बड़े हो गए हैं कि हम कह सकते हैं कि हम इस सीरीज़ में बेहतर टीम से हारे हैं. लेकिन अभी गर्मियों में हमें बहुत अधिक क्रिकेट देखने को मिलेगी.
अभी हमें पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से भी खेलना है. इस सीरीज़ से हमें जो भी सकारात्मकता मिली है, मैं उसे लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं इस टीम को और भी आगे ले जाने का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं.'
ब्रॉडकास्टर, TNT से बात करते हुए स्टोक्स ने साफ कहा कि इस सीरीज़ से बैज़बॉल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. वह बोले,
'हम इस एक सीरीज़ के चलते बीते दो सालों को बर्बाद नहीं होने देंगे. जब आप गेम और सीरीज़ को देखते हैं, हर टेस्ट मैच में हमने लड़ाई लड़ी है. और मोमेंटम को अपनी ओर खींचा है, लेकिन हम इसे मेंटेन नहीं रख पाए.
और टेस्ट मैच क्रिकेट में, खासतौर से यहां जहां पर गेम बहुत तेजी से बदलता है, आपको ये चीज समझनी होती है. और ऐसे पलों को समझते हुए थोड़ा और कठोर होना होता है.'
यह भी पढ़ें: इस सीरीज़ में तुमने... धर्मशाला में गिल ने बेयरस्टो को दिला दी विराट की याद!
स्टोक्स ने आगे बात करते हुए भारतीय बोलर्स की तारीफ़ भी की. वह बोले,
'जब भी भारत गेम में हावी होता है, खासतौर से गेंद के साथ, आप देखेंगे कि बैटर के आसपास बहुत सारे प्लेयर्स आ जाएंगे, और जब आपके पास इस क्वॉलिटी के बोलर्स हों- अश्विन, जडेजा, कुलदीप. तो आपको क्लोज़ फ़ील्डर्स की जरूरत भी पड़ती है.
कई बार इससे रिस्क होता है, रिस्क हमेशा फायदा नहीं पहुंचाता. लेकिन आप कुछ अच्छे स्वीप शॉट्स खेलते हैं, तो पता चलता है कि इन लोगों को हटा लिया गया. आपको ये रिस्क लेने भरका पॉजिटिव होना ही होगा. और कई बार ये आपके पतन का कारण भी बन सकता है.'
बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में हुआ सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच जीता था. लेकिन इसके बाद के चारों टेस्ट में उन्हें हार मिली. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया. भारत ने वाइज़ाग में हुआ दूसरा टेस्ट 106 रन से जीता, राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में भारत को 434 रन से जीत मिली. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट को भारत ने पांच विकेट से अपने नाम किया. जबकि धर्मशाला टेस्ट में भारत ने पारी और 64 से जीत हासिल की.
वीडियो: रोहित-शुभमन की बैज़बॉल में कुटाई देख अपनी ही टीम पर क्या बोले अंग्रेज?