अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). इंडियन टीम के स्टार ओपनर ने इंग्लैंड के बॉलर्स का धागा खोलकर रख दिया. मुंबई में खेले जा रहे T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में अभिषेक ने धुआंधार सेंचुरी (Abhishek Sharma Century) लगाई. उन्होंने महज 37 बॉल्स पर सेंचुरी पूरी कर ली. इतना ही नहीं, उन्होंने महज 17 बॉल्स पर फिफ्टी भी लगा डाली. अभिषेक की इस शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने रनों का अंबार लगा दिया है.
अभिषेक शर्मा ने गर्दा उड़ा दिया, इतने रिकॉर्ड तोड़ देंगे, इंग्लैंड वालों ने सपने में ना सोचा होगा!
IND vs ENG: Abhishek Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में धुआंधार सेंचुरी लगाई. उन्होंने इस धुआंधार पारी में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
.webp?width=360)
मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में अभिषेक ने आते ही मार-कुटाई शुरू कर दी. बाएं हाथ के ओपनर ने खासकर जोफ्रा आर्चर को टारेगट पर लिया. नतीजा ये रहा कि पावरप्ले खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 95 रन तक पहुंच गया. ये पावरप्ले में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. लेकिन ये तो महज शुरुआत थी. अभिषेक ने पावरप्ले में 58 रन बनाए. जो किसी इंडियन बैटर की तरफ से सबसे ज्यादा हैं. अभिषेक की फिफ्टी 17 बॉल्स पर पूरी हो चुकी थी. युवराज सिंह के 12 बॉल्स वाली ऐतिहासिक फिफ्टी के बाद सबसे तेज. युवराज ने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये पारी खेली थी. जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड को लगातार छह छक्के जड़े थे.
लेकिन अभिषेक रुकने वाले कहां था. देखते ही देखते इंडियन बैटर 50 से 100 तक भी पहुंच गए. महज 37 बॉल्स में. ये किसी इंडियन बैटर की तरफ से T20I क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. पहला रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 35 बॉल्स पर सेंचुरी पूरी की थी. अभिषेक 135 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए. 54 बॉल्स की इस पारी में बाएं हाथ के बैटर ने सात चौके लगाए. जबकि उन्होंने 13 छक्के भी मारे. जो एक इनिंग में किसी इंडियन बैटर की तरफ से सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम था. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के मारे थे.
ये भी पढ़ें: भारत ने जीता अंडर-19 T20 विमेंस वर्ल्ड कप, इन 5 लड़कियों ने रच दिया इतिहास
बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. अभिषेक के अलावा शिवम दुबे ने 13 बॉल्स पर 30 और तिलक वर्मा ने 15 बॉल्स पर 24 रन की पारी खेली. बताते चलें कि टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में पहले ही 3-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है.
वीडियो: हार्दिक पंड्या कोच अभिषेक नायर से 'बाउंड्री' को लेकर अड़ गए, जानिए कौन जीता?