The Lallantop

नियमयि मल्ली! विराट ने शाकिब से की 'शिकायत' तो X पर मलिंगा क्या लिख गए?

विराट कोहली, चेन्नई टेस्ट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन बैटिंग के दौरान का उनका एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो की चर्चा में श्रीलंकाई लेजेंड लसिथ मलिंगा भी शामिल हो गए हैं.

post-main-image
विराट की चर्चा में आए लसिथ मलिंगा (PTI, स्क्रीनग्रैब)

नियमयि मल्ली. भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स शुक्रवार, 20 सितंबर की शाम से ही इन दो शब्दों का मतलब खोज रहे हैं. ऐसा क्यों है, क्योंकि किंग विराट कोहली ने बांग्लादेश के साथ चल रहे टेस्ट मैच में शाकिब हसन से बात करते हुए इनका प्रयोग किया. और याद किया उस बोलर को, जिसने क्रिकेट की सबसे मुश्किल गेंदों में से एक को अपनी पहचान में शामिल कर लिया था.

बात टेस्ट के दूसरे दिन की है. भारत की बैटिंग चल रही थी. दिन का आखिरी सेशन. कोहली नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे. इससे पहले नाहिद राणा ने विकेट झटका था. और कोहली की पारी उनके सामने ही शुरू हुई. नाहिद बांग्लादेश के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह लगातार 150 या इससे ऊपर की बोलिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सेंचुरी से पहले बोर हुए ऋषभ पंत ने चलते मैच में सेट की बांग्लादेश की फ़ील्डिंग

और अपनी बैटिंग के दौरान कोहली ने शाकिब से एक शिकायत की. शाकिब उस वक्त सर्कल के अंदर फ़ील्डिंग कर रहे थे. और उनसे कोहली ने जो कहा, उसका वीडियो अब खूब देखा जा रहा है. और इतना देखा जा रहा है कि इस पर भारत के पड़ोसी देशों से भी रिएक्शन आ रहे हैं. और रिएक्ट करने वालों में वो बोलर भी शामिल है, जिसका ज़िक्र हमने शुरू में किया.

कोहली कहते हैं,

'नियमयि मल्ली. मलिंगा. मलिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पे यॉर्कर दे रहा है.'

अब तो आप समझ ही गए कि हम शुरू से किस बोलर का ज़िक्र कर रहे हैं. और किसने इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है. जी हां, कोहली का ये वीडियो लेजेंड लसिथ मलिंगा तक पहुंच गया है. उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए बस यही दो शब्द लिखे- नियमयि मल्ली. फिर उन्होंने हंसी से लोटपोट होने वाली इमोज़ी के साथ एक हार्ट की इमोज़ी भी बनाई. मलिंगा का रिएक्शन देख, लोगों ने तुरंत इस शब्द का मतलब खोजना शुरू कर दिया. और गूगल के AI की मानें, तो इसका अर्थ होता है- ग्रेट, ब्रदर.

बात कोहली की बैटिंग की करें, तो उनके लिए ये टेस्ट भूलने लायक ही रहा. पहली पारी में वह शुरू में ही कवर ड्राइव मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए थे. हसन महमूद को उनका विकेट मिला. उन्होंने इस पारी में छह गेंदों में इतने ही रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं.

और इसमें कोहली का भी रोल था. कोहली दूसरी पारी में बढ़िया सेट दिख रहे थे. अच्छी बैटिंग कर रहे थे. लेकिन मेहदी हसन मिराज़ ने उन्हें लंबा नहीं खेलने दिया. टीम का टोटल 81 रन था, जब कोहली को LBW दिया गया. वह फ़ुल लेंथ गेंद को फ़्लिक करना चाहते थे. लेकिन नाकाम रहे, गेंद सीधे पैड में लगी. कोहली 37 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके लगाए. बाद में रीप्लेज़ में पता चला कि अगर कोहली DRS लेते तो बच जाते.

क्योंकि पैड पर लगने से पहले गेंद उनके बल्ले को छूकर निकली. लेकिन कोहली ने अपना विकेट बचाने की जगह DRS बचाना चुना, और उनके साथ टीम इंडिया को भी इसका नुकसान उठाना पड़ा.

वीडियो: 'मेरे को क्यों मार रहे हो...', बीच मैदान में लिटन दास से किस बात पर भिड़ गए ऋषभ पंत?