भारतीय टीम के सबसे बुरे दिन ये इकलौता खुशी का पल आया
एडिलेड में आ गए धोनी!
Advertisement

रन-आउट होने से पहले वेड ने 53 गेंदों में 33 रन बनाए. फोटो: AP
इंडियन क्रिकेट के लिए 19 दिसंबर 2020 का दिन बुरे से बुरा गज़रा. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेट में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इस दिन को कोई भी भारतीय फैन शायद ही याद करना चाहे. लेकिन फिर भी इस दिन एक अच्छा और खुशी देने वाला मोमेंट इंडियन टीम को ज़रूर मिला. ऋद्धिमन साहा के रूप में मैदान पर धोनी की एंट्री हो गई. साहा ने बेहतरीन तरीके से विकेट के पीछे अपना कमाल दिखाया और टीम इंडिया को पहला विकेट भी दिलाया. मैच में क्या हुआ: शुरू से बात करते हैं. मैच के पहले दो दिन टीम इंडिया ने बढ़िया खेल दिखाया. लेकिन तीसरे दिन सिर्फ एकमात्र सेशन में भारतीय टीम 36 रन पर ऑल-आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीतने का मौका मिल गया. सिर्फ 90 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम को वेड और बर्न्स ने शुरुआत भी बढ़िया दी. दोनों ने 70 रन जोड़ लिए मैच को भारत से लगभग पूरा छीन लिया. 70 के स्कोर तक बहुत उम्मीदें नहीं बचीं थी. बहुत से टीवी सेट्स बंद भी हो गए थे. लेकिन कुछ ना होने से अच्छा तो कम से कम एक खुशी का पल ही है. जब बल्लेबाज़ चल नहीं रहे थे, गेंदबाज़ी विकेट नहीं निकाल पा रहे थे. तो ऋद्धिमन साहा ने विकेट के पीछे अपनी कला दिखाई. पारी के 18वें ओवर में वेड ने अश्विन की गेंद पर चहलकदमी की और अश्विन ने उन्हें पैरों की तरफ गेंद फेंकी, वेड ने लेग साइड पर शॉट खेला. उन्हें लगा गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े पृथ्वी शॉ के पैरों के बीच से निकल गई. उन्होंने आगे दो कदम बढ़ाए और देखा गेंद वहीं हैं. लेकिन साहा ने बहुत तेज़ दिखाई और गेंद को उठाकर बिना स्टम्पस देखे अपने पैरों के बीच से थ्रो फेंकी और बेल्स उड़ा दी.
वेड 33 रन बनाकर आउट हो गए. उनका ये कमाल देख इंडियन फैंस भी खुश हो गए. क्योंकि इस टेस्ट के तीसरे दिन लंबे के वक्त के बाद इंडियन फैंस को खुशी का कोई पल देखने को मिला. हालांकि इस विकेट का कोई भी असर मैच पर नहीं पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस पहले टेस्ट को आठ विकेट से जीत लिया. अब सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement