''क्या शानदार जीत है, पूरी टीम ने बेहतरीन प्रयास किया. पूरी टीम और खासकर जिंक्स(रहाणे) के लिए बहुत खुश हूं, जिन्होंने टीम को इस बेहतरीन जीत तक पहुंचाया. यहां से और आगे बढ़ो.''
घर गए विराट ने जीत के बाद रहाणे पर क्या बड़ी बात कह दी?
विराट की जगह रहाणे कर रहे हैं कप्तानी.
Advertisement

विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे. फोटो: AP
मेलबर्न के MCG क्रिकेट मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद टीम इंडिया से दूर कप्तान विराट कोहली ने पूरी टीम को बधाई संदेश भेजा है. कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया और खासकर अजिंक्य रहाणे को ट्वीट कर बधाई दी है. टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा,
मैच में क्या हुआ: इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 195 रन बनाए. जवाब में भारत ने अजिंक्य रहाणे के शतक से विशाल 326 रन बना दिए. भारत को पहली पारी में विशाल 131 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी बिखरी और 200 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. चौथी पारी में भारत के सामने 70 रनों का लक्ष्य था. जिसे टीम इंडिया ने आठ विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए इस मैच की जीत इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि इसमें टीम इंडिया के युवा और सीनियर सभी खिलाड़ियों ने बढ़िया खेल दिखाया. गेंदबाज़ी में बुमराह और अश्विन का कमाल दिखा. जबकि बल्लेबाज़ी में रहाणे के अलावा जडेजा और हनुमा विहारी का सपोर्ट मिला. इसके अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल और सिराज ने पूरी टीम का माहौल ही बदल दिया. इस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे थे. क्योंकि कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद ही पेटरनिटी लीव पर भारत वापस लौट आए हैं. जिस पहले टेस्ट में विराट कोहली ने भारत की कप्तानी की थी. उसमें टीम इंडिया की हार हुई थी. लेकिन अब दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर है. इस जीत के साथ एक अच्छी खबर और है कि अगले मैच से पहले भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी टीम से जुड़ जाएंगे. ऐसे में तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम और मजबूती के साथ ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement