Team India के लिए Mohammed Shami और Virat Kohli के बिना आसान नहीं होगी Border-Gavaskar Trophy (एपी फोटो)
एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह हारी टीम इंडिया के दुख खत्म ही नहीं हो रहे. बाकी के तीन टेस्ट विराट कोहली के बिना खेलने की तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए एक और बुरी ख़बर है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. शमी की बांह में फ्रैक्चर है. उन्हें एडिलेड में बैटिंग करते हुए पैट कमिंस की बाउंसर लग गई थी. इस बारे में ANI से बात करते हुए एक सोर्स ने दावा किया कि शमी के हाथ में हुआ दर्द इसी फ्रैक्चर के चलते था. सोर्स ने कहा,
'हां, उसके हाथ में फ्रैक्चर है और इसीलिए वह बल्ला नहीं पकड़ पा रहा था और ना ही क्रीज में उससे बैट उठ रहा था. यह देखने में ही बुरा लग रहा था और अब हमारा सबसे बुरा डर सच हो गया.'
मैच के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि शमी काफी दर्द में थे. कोहली ने बताया था कि उनकी चोट का आंकलन करने के लिए स्कैन किए गए थे. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा,
'शमी पर कोई अपडेट नहीं है, अभी उनके स्कैन होने हैं. वह काफी दर्द में थे, अपना हाथ भी नहीं उठा पा रहे थे. शायद हमें शाम तक पता चले कि क्या हुआ.'
शमी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. अब इस टूर पर टीम के पास उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के रूप में सिर्फ दो अनुभवी पेसर बचे हैं. ईशांत शर्मा पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेज़लवुड ने भी मैच के बाद कहा कि शमी के बिना भारत को दिक्कत होगी. साथ ही उनका रिप्लेसमेंट खोजना भी आसान नहीं होगा. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेज़लवुड ने कहा था,
'यह जाहिर तौर पर बड़ा झटका है, हमें देखना होगा कि यह कितना बुरा था. उन्हें स्कैन्स से गुजरना होगा तभी पता चलेगा कि यह फ्रैक्चर है या कुछ और. हमें देखना होगा कि इससे कितना डैमेज हुआ. वह एक क्लास बोलर हैं और उन्हें यह बात मैच में दिखाई भी. इसलिए भारत अपने विकल्पों पर खूब विचार कर ही उन्हें रिप्लेस करने की कोशिश कर सकता है. लेकिन हमें उम्मीद है कि वह खेलेंगे.'
एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी में भारत 36 रन पर सिमट गया था. इसी दौरान शमी को चोट लगी थी. बाद में वह बोलिंग करने भी नहीं आए. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए जरूरी 90 रन सिर्फ दो विकेट खोकर बना लिए. दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा.