टी नटराजन आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हैं. फोटो: AP
29 साल के तमिल नाडू के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन की कहानी बहुत इंस्पायर करने वाली है. आईपीएल 2020 से पहले कितने ही ऐसे लोग थे जो उनका नाम भी नहीं जानते थे. लेकिन अब भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दौरान उनकी कमाल की गेंदबाज़ी ने उन्हें देश ही क्या, दुनियाभर में पहचान दिला दी. उन्होंने टी20 सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की और सिर्फ 6.91 के इकॉनोमी रेट से छह विकेट चटकाए. इसके अलावा आखिरी वनडे में भी नटराजन ने दो विकेट अपने नाम किए. लेकिन इतने कमाल के प्रदर्शन के बाद भी कई फैंस तो उनके विनम्र स्टाइल वाले सेलीब्रेशन के बन गए हैं. नटराजन विकेट लेने के बाद बिल्कुल भी आक्रामक नहीं होते और मुस्कुराते हुए जश्न मनाते हैं. सीरीज़ के बाद अपने इस स्टाइन पर नटराजन ने कहा,
''बहुत से लोग मुझसे ये सवाल पूछते हैं, लेकिन मैं बचपन से ऐसा ही हूं. मुझे नहीं पता कि आक्रामक तरीके से जश्न कैसे मनाते हैं, मुझे ये करना नहीं आता. विकेट लेने के बाद मैं सिर्फ मुस्कराता हूं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं.''
अपने प्रदर्शन और टीम के सपोर्ट पर नटराजन ने कहा,
''मैं बहुत खुश हूं, ये मेरा पहला ऑस्ट्रलियाई दौरा था. काफी खुश हूं कि मैंने एक अच्छी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. मैं इस वक्त अपनी फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं अपनी परफॉर्मेंस से बहुत ज़्यादा खुश हूं.''
नटराजन ने आगे कहा,
''मैंने इस सीरीज़ को लेकर बहुत ज़्यादा उम्मीदें नहीं बांधी थी. मैं तो एक नेट बॉलर की तरह ही आया था. लेकिन वरुण चक्रवर्ती को चोट के बाद मुझे मौका मिला और मैं उसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. आईपीएल की अच्छी फॉर्म मेरे काम आई. साथ ही टीम में सभी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. जिसकी वजह से मुझमे अच्छा करने का बहुत आत्मविश्वास आया.''
उन्होंने यॉर्कर और कटर गेंदबाज़ी पर कहा,
''मैं अपनी ताकत पर बहुत ज़्यादा यकीन करता हूं. मुझे विश्वास है कि मैं अपनी यॉर्कर और कटर्स के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मैंने विकेट को समझने के लिए कप्तान और विकेटकीपर से लगातार मदद ली. मेरी यही कोशिश थी कि जो चीज़ें मेरे लिए आईपीएल में काम कर रही थी मैं यहां भी वो ही करूं. मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं अपने प्लान पर ही अमल करूं.''
नटराजन आने वाले टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम की एक बढ़िया खोज है.