The Lallantop

पेसर्स विकेट नहीं ले पाएंगे, इसलिए बनानी पड़ रही है ऐसी विकेट्स?

INDvsAUS सीरीज़ पर गावस्कर का दिलचस्प बयान.

Advertisement
post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम (PTI)

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को नौ विकेट से हरा दिया. इंदौर में खेला गया ये टेस्ट मैच ढाई दिन से कम में ही खत्म हो गया. जहां ऑस्ट्रेलियन स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाज़ एकदम बेबस नजर आए. सीरीज़ के पहले दोनों मैच की तरह, इंदौर टेस्ट में भी पिच को लेकर लगातार सवाल खड़े हुए. ICC ने पिच को ‘पुअर’ करार देते हुए तीन डिमेरिट अंक दिए. जिसके बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंडियन टीम पर निशाना साधा है.

नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दोनों टेस्ट मैच में इंडियन टीम ने आसान जीत हासिल की. ये दोनों मैच भी तीन दिन के अंदर ही खत्म हुए थे. इन दोनों मैच में इंडियन स्पिनर्स ने शानदार बोलिंग की. हालांकि तीसरे टेस्ट में स्पिन ट्रैक बनाने का दांव उल्टा पड़ गया. और टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा और इंडियन टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# गावस्कर हुए गुस्सा

सुनील गावस्कर के मुताबिक बुमराह के ना रहने के चलते, मौजूदा पेस अटैक उतना मजबूत नहीं है. और इसी वजह से स्पिन फ्रेंडली पिच बनाई जा रही हैं. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,

‘भारत में 20 विकेट लेना आसान नहीं होता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कम अनुभव वाले मोहम्मद सिराज को छोड़ दें, तो मुझे नहीं लगता भारत का पेस अटैक उतना अच्छा है. लेकिन सूखी पिच की मदद से टीम इंडिया 20 विकेट निकाल सकती है. मुझे लगता है इसी वजह से ऐसी पिच तैयार की जा रही है.’

Advertisement

गावस्कर ने आगे कहा कि टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यही एकमात्र तरीका बचा है. उन्होंने कहा,

‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के पास यही एक तरीका था. उनके पास और कोई और ऑप्शन था ही नहीं. अगर आपके पास इससे बेहतर बोलिंग अटैक होता, तो आप कुछ और कर सकते थे. लेकिन आपकी स्ट्रेंथ आपके स्पिनर हैं. और मुझे लगता है, इसलिए ही ऐसी पिच तैयार की गईं. इन पिच पर बैटर्स का टेम्परामेंट टेस्ट हो रहा है.’

बताते चलें, सितंबर 2022 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी पेस अटैक की अगुवाई कर रहे हैं. जबकि कभी मोहम्मद सिराज तो कभी उमेश यादव उनका साथ निभाते हुए नजर आते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान इंडियन टीम लगातार तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है.

Advertisement

वीडियो: रवि अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बताया, कौन करेगा ऋषभ पंत की भरपाई

Advertisement