The Lallantop

रोहित के बयान पर गावस्कर का पलटवार, सिडनी में हार के बाद बोले- 'हमें तो क्रिकेट आता ही नहीं...'

Sydney Test टीम इंडिया की हार के बाद Sunil Gavaskar काफी निराश नजर आए. उन्होंने इशारों-इशारों में Rohit Sharma और टीम इंडिया पर बड़ा तंज भी कसा है.

post-main-image
सिडनी टेस्ट में हार के बाद सुनील गावस्कर का बड़ा बयान (फोटो: AP/X)

भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल्स में पहुंचने का सपना टूट चुका है. सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में 6 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी निराश नजर आए. उन्होंने इशारों-इशारों में रोहित शर्मा (Sunil Gavaskar on Rohit Sharma) और टीम इंडिया पर बड़ा तंज भी कसा है.

स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में गावस्कर ने इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ मिलकर भारतीय टीम की हार की समीक्षा की. जिसमें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से लेकर पिंक बॉल क्रिकेट को लेकर बात की गई. इस दौरान सनी पाजी काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा,

“अरे हमको क्या मालूम क्रिकेट का. हमें तो क्रिकेट का कुछ नहीं आता है. हम तो बस टीवी पर बोलने के लिए हैं. हमारी कौन सुनेगा. हमारी बात सुनने का कोई मतलब नहीं है. उसे सिर के ऊपर से जाने दीजिए. एक कान से सुनिए, दूसरे से निकाल दीजिए.”

अब हमने जैसा पहले बताया कि उन्होंने इशारों-इशारों में रोहित पर तंज कसा है. वो किस वजह से? ये बयान देखकर आप खुद समझ जाएंगे. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन फर्स्ट सेशन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने इरफान पठान और जतिन सप्रू से बात की थी. रोहित ने इस दौरान कहा था,

“बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग नहीं तय करेंगे कि संन्यास कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने चाहिए.”

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट की बात करने वालों को रोहित शर्मा का करारा जवाब, बोले- बाहर बैठे लोग...

रोहित ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन जिस तरह से उनके बयान के एक दिन बाद सनी पाजी का ये स्टेटमेंट आया है, उस वजह से दोनों को जोड़कर देखा जाना स्वाभाविक है. 

ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मिली जीत

सिडनी टेस्ट पर लौटें तो तीसरे दिन इंडियन टीम दूसरी पारी में महज 157 रन पर सिमट गई. पंत के नाम सबसे ज्यादा 61 रन्स रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलैंड ने इस पारी में छह विकेट लिए. पहली पारी में इंडिया के पास चार रन की लीड थी. ऐसे में इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. ख्वाजा ने 41 रन की पारी खेली. जबकि वेबस्टर 39 और हेड 34 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया.

वीडियो: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, आखिरी टेस्ट...