ट्रेविस हेड (Travis Head). टीम इंडिया के सबसे बड़े सिरदर्द. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में हेड टीम इंडिया को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए. उन्होंने 39 रन की पारी खेल शुभमन गिल (Shubman Gill Catch of Head) को अपना कैच थमा दिया. गिल ने लॉन्ग ऑफ पर भागते हुए हेड का एक शानदार कैच लपका. हालांकि इस दौरान उनसे एक ब्लंडर होते-होते रह गया. जिसको लेकर गिल को अंपायर से वॉर्निंग तक मिली.
गिल ने हेड का कैच लपका लेकिन बड़ा ब्लंडर होते-होते रह गया!
Champions Trophy: IND vs AUS मैच में Travis Head ने 39 रन की पारी खेल Shubman Gill को अपना कैच थमा दिया. हालांकि इस दौरान उनसे एक ब्लंडर होते-होते रह गया.


दरअसल, ऑस्ट्रेलियन इनिंग का नौवां ओवर वरुण चक्रवर्ती डालने आए. ओवर की दूसरी ही गेंद पर हेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन वो बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए. गेंद लंबी जाने के बजाय हवा में चली गई. जिसे शानदार तरीके से गिल ने लपक लिया. और ट्रेविस हेड को पवेलियन लौटना पड़ा.
हालांकि इस कैच के तुंरत बाद गिल ने गेंद को नीचे फेंक दिया. जिसको लेकर अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें वॉर्निंग भी दी. यानी वो गिल को जाकर ऐसा कुछ समझाते आए कि कैच लेने के बाद गेंद को आप थोड़ी देर और होल्ड करके रखिए.
इसको लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए.
एक यूजर ने लिखा,
शुभमन गिल ने यहां थोड़ी चालाकी दिखाई.
एक और यूजर ने लिखा,
गिल का कैच लेने के बाद कौन अपना कंट्रोल नहीं खोएगा.
एक अन्य यूजर ने लिखा,
शुक्र है कि उन्होंने ये कैच ले लिया.
एक और यूजर ने लिखा,
नियम क्या है?कैच तो साफ था, लेकिन अंपायर चाहते थे कि वो और क्लीन हो, इसलिए गेंद को ज्यादा देर तक पकड़कर रखने को कहा.
अब कैच को लेकर नियम क्या है, ये भी जान लीजिए. क्रिकेट की नियम बनाने वाली संस्था MCC के Law 33.3 के मुताबिक जब कोई फील्डर हवा में उछली गेंद को पहली बार छूता है, तभी से कैच पकड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. लेकिन मामला सिर्फ गेंद छूने तक नहीं है, असली खेल तब खत्म होता है जब फील्डर गेंद पर पूरी तरह से कंट्रोल कर ले और खुद भी बैलेंस में रहे. यानी कैच पकड़ना सिर्फ हाथ में गेंद आने तक नहीं, बल्कि जब तक फील्डर खुद को संभाल न ले और गेंद उसके काबू में न आ जाए, तब तक कैच पूरा नहीं माना जाता है.

हालांकि इस कैच के दौरान गिल पूरे कंट्रोल में नजर आ रहे थे, इस वजह से अंपायर ने कैच को क्लीन माना.
वीडियो: शुभमन गिल ने शतक जड़ा, न्यूजरूम में जोरदार बहस हो गई