मीम में मोदी जी करन से कह रहे हैं कि निपटाना था किसी और राहुल व हार्दिक को. निपटा दिया कोई और.

ऑलराउंडर विजय शंकर भी टीम में.
खैर इस निपटने-निपटाने से नुकसान हुआ टीम इंडिया का ही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया पहला मैच हार गई. भले पंड्या ने गलत बोला, मगर हार के बाद सब पंड्या को याद कर रहे थे कि अगर वो होता तो मैच निकल जाता. फिनिशर की कमी खली. अब इस कमी को दूर करने के लिए राहुल और पंड्या का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया गया है. टीम से जुड़ेगा पंजाब का छोरा और अंडर-19 वर्ल्डकप फेम शुभमन गिल और तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर.

शुभमन गिल न्यूजीलैंड टूर के लिए टीम में शामिल हो गए हैं.
कायदे से देखा जाए तो असली लॉटरी शुभमन गिल की निकली है. क्योंकि पहले खबर आई थी मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ेंगे. पर उनको इंजरी हो रखी है. इसलिए शुभमन को विजय शंकर के साथ भेजा गया. दोनों न्यूजीलैंड टूर तक टीम के साथ रहने वाले हैं. हालांकि शुभमन को सिर्फ न्यूजीलैंड टूर के लिए भेजा गया है. उनको ऑस्ट्रेलिया में खेलने को नहीं मिलेगा. शुभमन ने जिस तरह से अंडर-19 वर्ल्डकप में खेला था, उनको विराट कोहली से कंपेयर किया जाने लगा था. वर्ल्ड कप में 4 पारियों में शुभमन ने 341 रन बनाए थे. इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 63, जिम्बाव्बे के खिलाफ 90, बांग्लादेश के खिलाफ 86 और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी थी. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा खेलते रहे हैं. फिर उनको ट्रेनिंग भी किससे, सीधा राहुल द्रविड़ से मिली है जब वो अंडर 19 टीम में थे. अब गिल को मौका भी मिल गया है, टीम इंडिया में आने का. देखने वाला होगा कि वो इसे कितना भुना पाते हैं.
शुभमन गिल की पूरी कहानी देखें-