The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया से हार, पिच की चर्चा में बड़ी बात बोल गए रोहित शर्मा

'जब भी हम भारत में खेलते हैं...'

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा (PTI)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से हरा दिया है. इंदौर के मैदान पर करीबन ढाई दिन के खेल में कुल 31 विकेट गिरे. जिसमें से 14 विकेट तो पहले ही दिन गिर गए. ऐसे में मैथ्यू हेडन, मार्क वॉ और माइकल क्लार्क जैसे कई दिग्गज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने पिच पर सवाल खड़े किए. जिसके बाद अब टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करारा जवाब सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित से पिच को लेकर सवाल किए गए. जवाब में रोहित ने कहा कि ऐसा बोलने वाले पूर्व क्रिकेटर्स ने कभी इस तरह की पिच पर नहीं खेला. उन्होंने कहा,

‘पूर्व क्रिकेटर इस तरह पिच पर नहीं खेलते थे. तो सवाल उठाने की वजह क्या है, मुझे नहीं पता. जैसा मैंने कहा, हम इस तरह की पिच पर खेलना चाहते थे. और यही हमारी ताकत है. इस पिच पर खेलना एक सामूहिक फैसला था. जब आप घर में खेलते हैं तो आप अपनी ताकत से खेलना चाहते हैं. और इस बात की चिंता नहीं करते कि बाहर लोग क्या बोल रहे हैं.

अब तो भारत के बाहर भी टेस्ट मैच पांच दिन तक नहीं चलते. कल साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला तीन दिन में खत्म हुआ. पाकिस्तान में तो लोग टेस्ट मैच को बोरिंग बता रहे हैं, हम तो इसे मजेदार बना रहे हैं.’

Advertisement

साथ ही इंडियन कैप्टन ने हर मैच के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स के प्रदर्शन की जगह पिच की बात को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा,

‘जब भी हम भारत में खेलते हैं, फोकस सिर्फ पिच पर होता है. मुझसे ऐसा सवाल क्यों नहीं किया जाता कि नेथन लायन ने कितनी शानदार गेंदबाजी की. चेतेश्वर पुजारा ने सेकंड इनिंग में कैसी बैटिंग की? या फिर की उस्मान ख्वाजा ने क्या शानदार खेल दिखाया. वे ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में मैं आपको ज्यादा बता सकता हूं, लेकिन पिच को लेकर नहीं. क्योंकि इसको लेकर बात करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है.’

# IND vs AUS मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर बनाए. टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 22 रन की पारी खेली. आखिर में उमेश यादव के 17 रन की बदौलत भारत किसी तरह 100 रन के पार पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर मैथ्यू कुनमैन ने पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा नेथन लायन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे. और इस आधार पर टीम को 88 रन की बढ़त मिली. टीम के लिए उस्मान ख्वाज़ा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे. भारत की तरफ से इस इनिंग में जडेजा ने सबसे ज्यादा चार, जबकि उमेश और अश्विन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 163 रन पर ऑलआउट हो गई. इंडियन टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नेथन लायन ने इस पारी में आठ विकेट झटके.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियन टीम ने 76 रन के टारगेट को महज़ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों टीम्स के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से पिच बनवाने में क्या चूक हो गई?

Advertisement