The Lallantop

'उप-कप्तानी से हटाया जाना...' केएल राहुल पर रोहित शर्मा की दो टूक

शुभमन गिल पर भी बोले हिटमैन.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और केएल राहुल (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार, 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है. चार मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया के पास 2-0 की बढ़त है. टीम ने हर डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया है. हालांकि ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म उनके लिए चिंता का सबब है. और मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इंडियन ओपनर को लेकर बात की है.

केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस कारण उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग लगातार की जा रही है. सीरीज़ के तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए जब टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें केएल राहुल से टीम की उप-कप्तानी ले ली गई. जिसके बाद ऐसे कयास लगने लगे कि वो इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है, कि राहुल के उप-कप्तान रहने या ना रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,

‘जब कोई खिलाड़ी मुश्किल दौर से गुजरता है, तो उन्हें खुद को साबित करने के लिए पूरा समय दिया जाएगा. उप-कप्तान होना या नहीं होना, आपको कुछ नहीं बताता. जब वह उप-कप्तान थे, उस समय वो शायद सबसे सीनियर प्लेयर थे. उन्हें उप-कप्तानी से हटाना किसी बात की तरफ कोई इशारा नहीं है.’

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुभमन गिल ने काफी देर तक बैटिंग की. साथ ही उन्होंने स्लिप और फॉरवर्ड शार्ट लेग पर काफी देर कैचिंग प्रैक्टिस भी की.  इसको लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा,

‘जहां तक गिल और केएल राहुल का सवाल है, तो वे किसी भी मैच से पहले इसी तरह से ट्रेनिंग करते हैं. आज पूरी टीम के लिए एक ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन था. जिसमें सभी 17-18 खिलाड़ियों ने अभ्यास किया है. जहां तक हमारी प्लेइंग XI की बात है, तो हमने अभी इसे फाइनल नहीं किया है. टॉस के दौरान ही इसकी घोषणा की जाएगी.’

आपने रोहित की बातें जानी. अब आंकड़े देखें तो केएल राहुल किसी भी फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में राहुल ने तीन पारियों में 20, 17 और एक रन बनाया है. ऐसे में फ़ैन्स उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इंदौर टेस्ट में टीम मैनेजमेंट किस प्लेयर पर भरोसा जताता है.

Advertisement

वीडियो: Kl राहुल या शुभमन गिल, गांगुली ने बताया!

Advertisement