''उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उनके भविष्य पर फैसला बीसीसीआई और चयन समिति लेगी.''
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खुशखबरी
विराट की अनुपस्थिति में रोहित टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं.
Advertisement

रोहित शर्मा. फोटो: AP
भारतीय टीम के स्टार रोहित शर्मा को आईपीएल के बीच चोट लगी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ से बाहर कर दिया गया. लेकिन अब रोहित की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. 11 दिसंबर को फिटनेस टेस्ट के लिए NCA में पहुंचे रोहित शर्मा को फिट घोषित कर दिया गया है. रोहित शर्मा आईपीएल के बाद 19 नवंबर को खुद की फिटनेस के लिए NCA पहुंचे थे. जिसके बाद उनकी रिकवरी हुई और आज उनका फिटनेस टेस्ट होना था. रोहित हेमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम से बाहर हुए थे. NCA से जुड़े एक सूत्र ने ANI को बताया कि रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है, और अब वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. सूत्र ने कहा,
रोहित की फिटनेस को लेकर NCA की तरफ से बीसीसीआई को ताज़ा अपडेट दे दिया गया है. जिससे की ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के लिए उन पर फैसला लिया जा सके. भारतीय टीम 17 दिसंबर से चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. जिसमें पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे. विराट पिता बनने वाले हैं जिसकी वजह से वो छुट्टी लेकर घर लौट जाएंगे. विराट के अलावा इशांत शर्मा पहले ही इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अगर अब रोहित को बीसीसीआई टेस्ट सीरीज़ के लिए चुनता है तो आखिरी के दो टेस्ट वो भारत के लिए खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में जाकर रोहित को पहले क्वारंटीन होना होगा. जिसके बाद वो टीम इंडिया से जुड़ पाएंगे. रोहित शर्मा अगर भारत की टेस्ट टीम से जुड़ पाते हैं तो ये खबर टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी होगी. भारतीय वनडे और टी20 टीम के उप-कप्तान शॉर्टर फॉर्मेट में तो टीम में नहीं खेल सके. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टेस्ट सीरीज़ में नज़र आ सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement