The Lallantop

MCG में मुकाबले से ठीक पहले मयंक ने ट्वीट कर क्या कहा?

दूसरे टेस्ट से ठीक पहले मयंक अग्रवाल को याद आया ये खास पल

Advertisement
post-main-image
मयंक अग्रवाल. फोटो: Ap
भारतीय टीम 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. उस टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पर बहुत सारे सवाल उठाए जा रहे थे. ऐसे में मयंक अग्रवाल के जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल को टीम में चुना गया है. टीम के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल के लिए ये एक खास मौका है. क्योंकि दो साल पहले जिस मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अब एक बार फिर से वो उसी मैदान पर मुकाबला खेलने के लिए उतरने वाले हैं. मयंक अग्रवाल ने दूसरे टेस्ट से पहले अपने डेब्यू के उस पल को याद करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने उस ट्वीट में 2018 के अपने डेब्यू की तस्वीरें शेयर की हैं. 26 दिसंबर 2018 के दिन ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार डेब्यू किया था. अपने करियर की पहली पारी में ही मयंक ने 76 रन बनाए थे. जबकि दूसरी इनिंग में 42 रनों का अहम योगदान दिया था. उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 137 रनों से जीता था. मयंक ने अपनी मेमोरी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा,
''26-12-2018: एक बच्चा, जो हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता था, टेस्ट कैप मिलने के बाद मेरे दिमाग में बहुत सारी भावनाएँ दौड़ रही थीं. MCG में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरने का वो पल अब भी ताज़ा है.''
भारतीय टीम को अगर एक बार फिर से मेलबर्न टेस्ट जीतना है और सीरीज़ में वापसी करनी है, तो उसके ओपनर्स का चलना बहुत ज़रूरी है. विराट कोहली के जाने के बाद अजिंक्ये रहाणे टीम के कप्तान बने हैं. भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए ओपनिंग में, विकेटकीपिंग में और गेंदबाज़ी में भी बदलाव किया है. ओपनिंग में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है. जबकि गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज की एंट्री हुई है. ऋद्धिमन साहा को भी दूसरे टेस्ट से बाहर कर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement