The Lallantop

हार्दिक पांड्या ने बताया, कैसे आसानी से बड़े स्कोर चेज़ करते हैं

पांड्या बोले, 'मुझे नहीं मैन ऑफ द मैच इसे मिलना चाहिए था.'

Advertisement
post-main-image
टीम इंडिया के फिनिशर हार्दिक पांड्या. फोटो: AP
हार्दिक 'द फिनिशर' पांड्या. हार्दिक पांड्या के लगातार आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ये नाम मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 मैच को भारत ने छह विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ टी20 सीरीज़ पर भारत ने 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया है. इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बैटिंग की और 20 ओवरों में 194 रन बोर्ड पर टांग दिए. जवाब में भारतीय टीम खेलने उतरी और आखिर में पांड्या और अय्यर की शानदार बैटिंग से इस टार्गेट को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के बाद पांड्या को उनकी 42 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ दि मैच दिया गया. पांड्या ने इस पारी के बाद कहा,
''ये बहुत साधाराण है. मैं स्कोरबोर्ड देखकर खेलता हूं और मुझे पता रहता है कि किस गेंदबाज़ को टार्गेट करना है. मैं ऐसी सिचुएशन में कई बार रहा हूं और मैंने अपनी पिछली गलतियों से इसमें सुधार करने की कोशिश की है. मेरा खेल पूरी तरह से मेरे आत्मविश्वास पर निर्भर करता है. मैं खुद को बैक करता हूं लेकिन अति आत्मविश्वासी नहीं हूं.''
पांड्या ने आगे बताया कि किस तरह से उन्होंने मैच फिनिश करना सीखा. उन्होंने कहा,
''मुझे वो मैच हमेशा याद रहते हैं जब हमने बड़े लक्ष्य को चोज़ करके दिखाया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बैटिंग की और हमने भी पॉज़ीटिव तरीके से ही बल्लेबाज़ी करने का मन बनाया. मैं नटराजन का खासतौर पर ज़िक्र करना चाहूंगा. हमारे गेंदबाज़ इस मैदान पर मुश्किल में दिख रहे थे लेकिन उसने कमाल की गेंदबाज़ी की. इसलिए मुझे लगता है कि उसे मैन ऑफ दि मैच होना चाहिए था.''
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस दौरे पर अब तक पांच मैच खेले हैं और 248 रन बनाए हैं. तीसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक के अलावा शिखर धवन ने शानदार 52 और विराट कोहली ने 40 रनों की पारी खेली. इससे पहले गेंदबाज़ी में टी नटराजन ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाज़ी की और चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement