The Lallantop

विराट, शमी के जाने के बाद टीम इंडिया के लिए आई पहली अच्छी खबर!

BCCI ने कर दिया ऐलान.

Advertisement
post-main-image
रविन्द्र जडेजा को 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन से ज़्यादा मौके मिले थे.
वनडे सीरीज़ हारे, टी20 जीते. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाने पर सारी बात तो टेस्ट सीरीज़ की होती है. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट को भारत ने जिस तरह से गंवाया, उससे सबका मनोबल गिरा है. खासकर तब जब अगले मैच के लिए कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद शमी नहीं होंगे. रोहित बॉक्सिंग डे तक टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. लेकिन हर रोज़ आ रही इन खबरों के बीच अब एक पॉज़ीटिव खबर आई है. टी20 सीरीज़ में सिर में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हुए रविन्द्र जडेजा मैच फिट हो गए हैं. मैच से तीन दिन पहले ही BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जडेजा गेंदबाज़ी करते दिख रहे हैं. BCCI ने लिखा,
'जडेजा मेलबर्न टेस्ट की तैयारी करते हुए.'
जडेजा ने नेट्स में लगभग एक घंटे तक गेंदबाज़ी की, और अपनी मैच फिटनेस साबित की. जडेजा के अलावा शुभमन गिल भी नेट्स में पसीना बहाते नज़र आए. इससे ये तो साफ लग रहा है कि अगले टेस्ट के लिए कप्तान अजिंक्ये रहाणे और कोच रवि शास्त्री की जोड़ी इन दोनों खिलाड़ियों की तरफ देख रही है. हनुमा विहारी की जगह होगी जडेजा की एंट्री? रविचन्द्रन अश्विन ने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाज़ी की थी, और कुल चार विकेट चटकाए थे. अश्विन दूसरे टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. ऐसे में बतौर ऑल-राउंडर जडेजा को हनुमा विहारी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. हनुमा विहारी पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने पहले टेस्ट में सिर्फ 24 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ की जगह होगा शुभमन गिल का डेब्यू? पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया की हार से ज़्यादा चर्चा पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की हुई. पृथ्वी दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. जिस तरह से गलती करते हुए आउट हुए, उसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई. ऐसे में प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को अगले मैच में आज़माया जा सकता है. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 130 से ज़्यादा रन बनाए. नेट्स में भी वो गेंदबाज़ों पर सॉलिड नज़र आ रहे हैं. शुभमन गिल आईपीएल में भी अच्छी फॉर्म में थे. ऐसे में उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. इन दो बदलावों के अलावा विकेटकीपर के विकल्प पर भी खूब चर्चा हो रही है. हो सकता है ऋद्धिमन साहा की जगह अगले मैच में ऋषभ पंत को आज़माया जाए. साथ ही सिराज या सैनी में से भी पेस अटैक में किसी गेंदबाज़ को मौका मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement