The Lallantop

रहाणे का शतक देख बेदी बोले, 'खड़ूसों के स्कूल से है'

सचिन तेंडुलकर के बराबर आया रहाणे का नाम.

Advertisement
post-main-image
अजिंक्य रहाणे. फोटो: AP
एडिलेड ओवल में 36 रन के प्रदर्शन के बाद किसी को भी यकीन नहीं था कि टीम इंडिया ऐसा शानदार कमबैक करेगी. क्योंकि ना तो टीम के पास कप्तान विराट कोहली हैं और ना ही मोहम्मद शमी. ऐसे में एक अधूरी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देना बिल्कुल भी आसान नहीं लग रहा था. विराट के जाने के बाद कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है कि भारतीय टीम दो मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. इस मुकाबले में इतने शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे को चारों तरफ से तारीफें हीं मिल रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने रहाणे को बॉम्बे के खड़ूस स्कूल का स्टूडेंट बताया है. उन्होंने कहा है कि क्लास हमेशा परमानेंट बनी रहती है. बिशन सिंह बेदी ने कहा,
''बेशक, क्लास हमेशा परमानेंट होती है और इसलिए ही बॉम्बे को बल्लेबाज़ी का खडूस स्कूल कहा जाता है. हालांकि भारत को अब भी एडिलेड में आए तूफान को हटाने के लिए पहाड़ चढ़ना है.''
बेदी के अलावा युवराज सिहं, हरभजन सिंह समेत टीम इंडिया के कई स्टार्स ने उनकी तारीफ की. आज का पूरा दिन रहाणे के नाम रहा. इसलिए उनकी तारीफों के साथ-साथ बहुत सारे आंकड़ें भी सामने आए. आइये नज़र डालते हैं, आज के मैच में बनाए रहाणे के रिकॉर्ड्स और स्टैट्स पर. # अजिंक्य रहाणे, सचिन तेंडुलकर के बाद MCG में शतक बनाने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने हैं. रहाणे से पहले सचिन ने 1999 में MCG में शतक बनाया था. # वहीं रहाणे ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पांच कप्तानों की लिस्ट में भी आ गए हैं. रहाणे से पहले अज़हरुद्दीन, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुके हैं. # MCG में एशिया से आकर शतक बनाने वाले सिर्फ चार कप्तान हैं, जिनमें रहाणे का नाम भी जुड़ गया है. हनीफ मोहम्मद, सचिन तेंडुलकर, मोहम्मद यूसुफ के बाद अब रहाणे ने भी ये कारनामा कर दिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 82 रनों की अहम बढ़त ले ली है. कप्तान रहाणे के साथ रविन्द्र जडेजा क्रीज़ पर मौजूद हैं. ऐसे में तीसरे दिन भारत इस बढ़त को और बड़ी करना चाहेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement