विराट कोहली और अजिंक्ये रहाणे. फोटो: AP
अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि विराट कोहली को ग़लती से रन-आउट करवाने के बाद उन्होंने विराट से माफी मांगी थी. एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में रहाणे के साथ ग़फलत होने के बाद विराट कोहली रन-आउट हो गए थे. उस मुकाबले में जब तक विराट और रहाणे बैटिंग कर रहे थे तो टीम इंडिया 188/3 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में दिख रही थी. लेकिन पारी के 77वें ओवर में मिड ऑफ फील्डर की तरफ शॉट खेलकर रहाणे ने सिंगल की कोशिश की और फिर मना कर दिया. विराट कोहली आधी पिच तक आ गए थे और वो रनआउट हो गए. कोहली 74 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. इस रन-आउट के बाद भारत 244 रनों पर ऑल-आउट हो गया. कई क्रिकेट जानकार तो विराट कोहली के रन-आउट को ही इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट मानते हैं. खैर अब दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान हैं. क्योंकि विराट कोहली वापस घर लौट गए हैं. ऐसे में रहाणे ने बताया है कि पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने इसके लिए विराट से माफी मांग ली थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अजिंक्ये रहाणे ने बताया,
''वो काफी मुश्किल था. हम काफी अच्छे से बल्लेबाज़ी कर रहे थे. जब उस दिन का खेल खत्म हुआ तो मैंने उनसे माफी मांगी और वो पूरी तरह से ठीक थे. क्रिकेट में ऐसी चीज़ें होती रहती हैं, हमें बस आगे बढ़ना होता है.''
अजिंक्य रहाणे अब दूसरे टेस्ट से टीम के इंचार्ज हैं. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट से 24 घंटे पहले ही टीम का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया इस मुकाबले में चार बदलावों के साथ उतरेगी. जिसमें से दो खिलाड़ी अपना डेब्यू मैच भी खेलेंगे. शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज पहला टेस्ट खेलेंगे. जबकि रविन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है.
विराट कोहली ने दिया टीम को मैसेज: अजिंक्ये रहाणे ने मैच से पहले बताया कि विराट कोहली ने टीम का साथ छोड़ने से पहले उन्हें कुछ एडवाइस दी है. रहाणे ने कहा,
''विराट के जाने से पहले हम लोग उनसे मिले. हमारे बाकी बचे मैचों को लेकर उनसे चर्चा भी हुई. उन्होंने हमसे कहा कि एक टीम की तरह खेलो और अपनी ताकत पर विश्वास बनाए रखो.''
जब रहाणे से ये पूछा गया कि क्या वो सीरीज़ के बीच में विराट कोहली की मदद लेंगे. इस पर रहाणे ने साफ कहा कि वो इस वक्त विराट को परेशान नहीं करना चाहते. रहाणे ने कहा,
''मैं अब उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहता. ये उनके परिवार के लिए बहुत खास पल है, ऐसे में मैं उन्हें परेशान करना ठीक नहीं है.''
पहला टेस्ट गंवाने के बाद भी कॉन्फ्रेंस में अजिंक्ये रहाणे टीम को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे. उन्होंने अपनी टीम पर कहा,
''इस टीम में हर एक खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करने का दम रखता है. ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए 11 खिलाड़ी चुनना बहुत मुश्किल फैसला था.''
रहाणे ने अगले टेस्ट के अलावा एडिलेड ओवल की हार पर भी बात की. उन्होंने कहा,
''एडिलेड में हमने दो दिन तक अच्छा खेल दिखाया. सिर्फ एक घंटे का खराब खेल रहा, जिससे हम मैच हार गए. हमारा जोर सिर्फ पॉज़ीटिव रहने पर है. साथ ही अपनी काबीलियत पर भरोसा रखकर बल्लेबाज़ी में पार्टनरशिप बनाने पर फोकस है.''
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.