ऋषभ पंत मेरे पसंदीदा विकेटकीपर हैं. कारण साफ है, विकेट के आगे बैट और पीछे मुंह से इतना मनोरंजन कोई नहीं करता. बैटिंग और कीपिंग दोनों करते हुए पंत का जोश कमाल का रहता है. इस जोश की गवाही कहीं मिले ना मिले, ऑस्ट्रेलिया में जरूर मिलती है. टीम इंडिया के पिछले टूर में पंत ने ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन को खूब परेशान किया था. टीम इंडिया फिर से ऑस्ट्रेलिया में है. इस बार पंत ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू वेड को परेशान कर रखा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों में जमकर नोंकझोंक हुई. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग चल रही थी. 16वां ओवर खत्म होने वाला था. तभी मैथ्यू वेड को कहते सुना गया,
'तुम्हारा वजन 25 किलो ज्यादा है. तुम 20, 25 या 30 किलो ओवरवेट हो?'
वेड की इस बात पर पंत ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. इधर इंडियन बोलर्स कमाल की बोलिंग कर रहे थे. और पंत विकेट के पीछे से अपने साथियों का हौसला बढ़ाए जा रहे थे. इन सबके बीच वेड फिर किलस गए. उन्होंने 25वें ओवर में फिर पंत पर कमेंट किया. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की पहली बॉल कलेक्ट करने के बाद पंत विकेट के पीछे हंस रहे थे. तभी पलटे वेड ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा,
'हे-हे-हे-हे, खुद को दोबारा बड़ी स्क्रीन पर देख लिया क्या? खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखना काफी फनी होता है.'
वेड यहीं नहीं रुके. सेशन खत्म होने के बाद वापस आते हुए भी वह पंत पर ही कमेंट कर रहे थे. उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से कहा,
'वह हमेशा हंसता रहता है. वह ज्यादा कुछ कहता नहीं, वह बस आप पर हमेशा हंसता रहता है. मुझे नहीं पता कि इतना फनी क्या है, यह मेरी बल्लेबाजी ही होगी.'
वेड-पंत से इतर देखें तो मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा बरकरार है. पहली पारी में 131 रन की लीड लेने के बाद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 133-6 कर दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कैमरन ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. बुमराह, यादव, सिराज और अश्विन को एक-एक विकेट मिला.